Uunchai BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘ऊंचाई’ का जादू, फर्स्ट वीकेंड में की जबरदस्त कमाई
Uunchai box office collection Day 3 : अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर स्टारर फिल्म ऊंचाई दर्शकों को इम्प्रेस कर रही है. फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींच पाने में सफल हो रही है. तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है.
Uunchai Box Office Collection Day 3: सूरज बड़जात्या की हालिया रिलीज फिल्म ऊंचाई (Uunchai) रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर स्पीड़ पकड़ रही है. ओपनिंग डे पर मूवी ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अब सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. मूवी में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा हैं. तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
फिल्म ऊंचाई का तीसरे दिन का कलेक्शन
11 नवंबर को फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई थी. फिल्म को सेलेब्स और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले. इसके अलावा जो लोग मूवी देखकर आ रहे है वो भी इसकी तारीफ कर रहे है. इसका फायदा साफ देखने को मिल रहा है. तीसरे दिन मूवी करीब ने 5.05 करोड़ के करीब बिजनेस किया. पहले वीकेंड का कलेक्शन काफी जबरदस्त रहा.
फिल्म ऊंचाई का चला जादू
फिल्म ऊंचाई ने अपना जादू लोगों के दिलों पर चला दिया है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.81 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे दिन 3.64 करोड़ की कमाई हुई. बता दें कि फिल्म को बहुत कम स्क्रीन 483 पर रिलीज किया गया था. फिर भी फिल्म देखने दर्शक थियेटर पहुंच रहे है. हालांकि ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ लेगी.
Also Read: Uunchai Review: ‘ऊंचाई’ ने जीता दर्शकों का दिल, यूजर्स कर रहे सूरज बड़जात्या की फिल्म की तारीफ
अनुपम खेर ने कही थी ये बात
बीते दिन अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में वो लिखते है, मुझे “ऊंचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊं.कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! उनके साथ उनके साथ सूरज बड़जात्या भी दिखे थे.
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने की थी फिल्म की तारीफ
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ऊंचाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है.स्क्रीन पर सकारात्मकता लाने के लिए सूरज बड़जात्या जी को धन्यवाद. दिग्गजों का प्रदर्शन आपको इस कारण का एहसास कराता है कि वो लीजेंड क्यों है. वहीं, रितेश देशमुख ने लिखा, कल रात ऊंचाई देखी. सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म. सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो जानते हैं कि दर्शकों के दिलों को कैसे छूना है और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित किया है.