Uunchai Box Office Collection Day 4: फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या पारिवारिक फिल्मों के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्म इमोशन से भरी होती है और जो दर्शकों को काफी पसन्द आती है. हालिया रिलीज फिल्म ऊंचाई (Uunchai) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी अभिनीत फिल्म की चर्चा हर कोई कर रहा है. चौथे दिन (Uunchai Box Office Collection Day 4) का कलेक्शन सामने आ गया है.
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड पर मूवी ने अपना जादू चलाया. पॉजिटिव रिस्पांस और वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शक थियेटर में जुट रहे है. चौथे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है. भले ही ये कलेक्शन बड़ा नहीं है, लेकिन फिल्म की टक्कर रिलीज हुए फिल्म ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के साथ है.
फिल्म ऊंचाई की आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ेगी, लेकिन शुक्रवार को अजय देवगन, राहुल खन्ना, तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होगी. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर दोनों की कड़ी टक्कर होगी. अब तक फिल्म ऊंचाई की टोटल कलेक्शन ये है-
-
शुक्रवार: 1.81 करोड़
-
शनिवार: 3.64 करोड़
-
रविवार: 4.71 करोड़
-
सोमवार: 1.50
कुल: 11.50 करोड़ रुपये
Also Read: Uunchai BO Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘ऊंचाई’ का जादू, फर्स्ट वीकेंड में की जबरदस्त कमाई
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने की थी फिल्म की तारीफ
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ऊंचाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है.स्क्रीन पर सकारात्मकता लाने के लिए सूरज बड़जात्या जी को धन्यवाद. दिग्गजों का प्रदर्शन आपको इस कारण का एहसास कराता है कि वो लीजेंड क्यों है. वहीं, रितेश देशमुख ने लिखा, कल रात ऊंचाई देखी. सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म. सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो जानते हैं कि दर्शकों के दिलों को कैसे छूना है और उन्होंने इसे एक बार फिर साबित किया है.