Uunchai Box Office Collection Day 6: फिल्म ऊंचाई ने छठवें दिन भी दिखाया दम, बॉक्स ऑफिस पर इतनी रही कमाई

सूरज बड़जात्या फिल्म ऊंचाई को लेकर चर्चा में है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी अभिनीत फिल्म की सभी ने तारीफ की है. जानें अबतक फिल्म ने कितना कमाया है.

By Divya Keshri | November 17, 2022 10:21 AM
an image

Uunchai Box Office Collection Day 6: फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुका है और छठवें दिन (Uunchai Box Office Collection Day 6) का कलेक्शन सामने आ गया है. इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी हैं.

छठवें दिन फिल्म ऊंचाई ने किया इतना कलेक्शन 

फिल्म ऊंचाई की कहानी लोगों के दिलों को छू रही है. लिमिटिड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे दिन फिल्म में गिरावट देखी गई, लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्थिर दिखी. छठवें दिन मूवी ने 1.70 करोड़ कमाए. हालांकि ये शुरुआती रुझान है और इसमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है.

फिल्म ऊंचाई का टोटल कलेक्शन 

सूरज बड़जात्या फिल्म ऊंचाई के साथ करीब सात साल बाद निर्देशन में लौटे है. आखिरी बार उन्होंने सलमान खान के साथ मूवी प्रेम रतन धन पायो बनाया था. इसमें सलमान के साथ सोनम कपूर भी थी. ये मूवी साल 2015 में आई थी. वहीं, फिल्म ऊंचाई का टोटल कलेक्शन आपको बताते है-

  • शुक्रवार: 1.81 करोड़

  • शनिवार: 3.64 करोड़

  • रविवार: 4.71 करोड़

  • सोमवार: 1.88

  • मंगलवार:1.76

  • बुधवार:1.70

टोटल कलेक्शन: 15.50

Also Read: Uunchai Review: ‘ऊंचाई’ ने जीता दर्शकों का दिल, यूजर्स कर रहे सूरज बड़जात्या की फिल्म की तारीफ
अनुपम खेर ने कही थी ये बात 

कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में वो लिखते है, मुझे “ऊंचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊं.कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! उनके साथ उनके साथ सूरज बड़जात्या भी दिखे थे. वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा, ऊंचाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है.स्क्रीन पर सकारात्मकता लाने के लिए सूरज बड़जात्या जी को धन्यवाद.

Exit mobile version