24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai First Look: फ्रेंडशिप डे पर तोहफा, दो साथियों संग हिमालय पर ट्रैकिंग करते दिखे अमिताभ बच्चन

ऊंचाई के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, हमारी आने वाली राजश्री फिल्म ऊंचाई के पहले दृश्य के साथ #FriendshipDay मनाएं. मेरे साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर.

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऊंचाई’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में दर्शको को और इंतजार न कराते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने फ्रेंडशिप डे के दिन फिल्म ऊंचाई का टीज़र पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर अपने आप में इस फिल्म की खासियत बयां करती है कि दोस्ती से बढ़कर, इस जिंदगी में और क्या है. इसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर संग नजर आ रहे हैं.

ऊंचाई फर्स्ट पोस्टर अमिताभ बच्चन ने किया शेयर 

ऊंचाई के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, हमारी आने वाली राजश्री फिल्म ऊंचाई के पहले दृश्य के साथ #FriendshipDay मनाएं. मेरे साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर. यह फिल्म 11.11.22 को आपके नजदीकी थिएटर में होगी. तस्वीर में अनुपम खेर और बोमन ईरानी को अमिताभ बच्चन संग हिमालय पर ट्रैकिंग करते हुए दिखाया गया है, जहाँ पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक रही है.

ये सितारे भी आयेंगे नजर 

टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- ‘दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी’. 11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार उंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में नजर आयेंगे.

‘ऊंचाई ‘राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म

‘ऊंचाई ‘राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म है, साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ये 7वीं डायरेक्टोरियल वेंचर फिल्म है, इसके अलावा राजश्री अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है जो एक बड़ी उपलब्धि है. राजश्री के कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए निर्माता के रूप में महावीर जैन फिल्म्स के महावीर जैन और बाउंडलेस मीडिया की नताशा मालपानी ओसवाल के साथ हाथ मिलाया है.

Also Read: पलक तिवारी ने डब्बू रतनानी के लिए कराया ग्लैमरस फोटोशूट, रेड बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हसीन दिखीं एक्ट्रेस
11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

राजश्री ने हमेशा जबरदस्त स्केल और विजुअल भव्यता के साथ फिल्में बनाई हैं. टीज़र पोस्टर पर हिमालय के लुभावने दृश्य, दिलचस्प और रोमांचक हैं और हमें सूरज आर. बड़जात्या की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक जबरदस्त संदेश और मनोरंजन का वादा करती है. उंचाई 11.11.22 को सिनेमाघरों में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें