Uunchai: राजश्री प्रोडक्शन ने जारी किया एक प्यार भरा नोट, ओटीटी रिलीज हो लेकर कही ये बात

ऊंचाई अपने चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं और इसी खुशी को जाहिर करते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने एक नोट जारी किया हैं जहाँ उन्होंने दर्शको को उनके अद्भुत प्यार के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया हैं.

By Budhmani Minj | December 6, 2022 4:14 PM

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर औरबोमन ईरानी की फिल्म ऊंचाई को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लीक से हटकर दर्शकों के सामने कुछ अनोखा पेश करने की राजश्री फ़िल्म की ये कहानी, वाकई कमाल कर गयी. ओटीटी पर जहां सनसनीखेज विषयों की सीरीज पर आज युवा दर्शक अपना दिल हार बैठे हैं वही पर 5 सिनियर सिटीजन के जज्बे की कहानी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है. ये डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का अटूट विश्वास और कड़ी मेहनत का नतीजा है.

राजश्री प्रोडक्शन ने जारी किया नोट

ऊंचाई अपने चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में कमाल कर रही हैं और इसी खुशी को जाहिर करते हुए राजश्री प्रोडक्शन ने एक नोट जारी किया हैं जहाँ उन्होंने दर्शको को उनके अद्भुत प्यार के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया हैं.


अटूट प्यार के लिए हर एक को धन्यवाद देना चाहते हैं

नोट में लिखा गया हैं कि,”हम, राजश्री फ़िल्म “ऊंचाई” के कलाकार और टीम की ओर से, हमारी फिल्म को दी दिए गए अटूट प्यार के लिए हर एक को धन्यवाद देना चाहते हैं. हर दर्शक और उनके परिवारवालों और उनके प्रियजनों को जो साथ में थिएटर गए और “ऊंचाई” को एक विशेष फ़िल्म बनने में अपना योगदान दिया. जैसा कि “ऊंचाई” अपने चौथे सप्ताह में सिनेमाघरों में सफलता से चल रही है, इसके लिए हम गौरान्वित और विनम्र हैं. यह हमारे दिल की इच्छा है कि “ऊँचाई” सिनेमाघरों में दर्शकों के प्यार के साथ काफी मजबूती से खड़ी रहे इसीलिए फिलहाल के लिए ऊंचाई अभी ऑनलाइन रिलीज नहीं होगी.

एक अद्भुत और जादुई अनुभव होगा

नोट में फ़िल्म बनने से लेकर रिलीज के बीच लगे 7 साल के लंबे अंतराल के बारे में भी कहा गया है कि कैसे एक-एक सदस्य द्वारा की गई दिन-रात की कड़ी मेहनत इसे बनाने में लगी है. इसलिए निवेदन हैं कि फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखें क्योंकि ऊंचाई को थिएटर में देखना अपने आप मे एक अद्भुत और जादुई अनुभव होगा.

Also Read: Kantara OTT Release: ऋषभ शेट्टी की कंतारा हिंदी में जल्द होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पायेंगे फिल्म
पायरेटेड वर्जन ना देखें

उन्होंने आगे कहा,” इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म के पायरेटेड वर्जन को डाउनलोड करके न देखें, जो फ़िल्म की भव्यता को खत्म कर देगी. इसीलिए आज ही सिनेमाघरों का रुख करें, अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर फ़िल्म देखने का भरपूर आनंद उठाये और इसी तरह हमे प्रभावित करते रहे ताकि राजश्री ऐसे शानदार फिल्में दर्शको तक दशकों तक पहुंचाते रहे.”

Next Article

Exit mobile version