16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uunchai से सामने आया नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में दिखी एक्ट्रेस,जानें उनके किरदार के बारे में

फिल्म ऊंचाई से नीना गुप्ता का लुक सामने आ गया है. इसमें एक्ट्रेस शबीना का किरदार निभाती दिखेंगी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा है.

Uunchai Poster: अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में बिग बी, अनुपम खेर और बोमन ईरानी, सारिका का पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके बाद आज नीना गुप्ता का लुक भी रिवील कर दिया गया है. इस पोस्टर को एक्टर गजराज राव ने शेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

नीना गुप्ता का लुक

फिल्म ऊंचाई में नीना गुप्ता, शबीना का किरदार निभाती दिखेंगी. वो फिल्म में बोमन ईरानी की पत्नी बनी है. पोस्टर की बात करें तो ये काफी हटकर और अलग है. इस पोस्टर के दो हिस्से हैं, पहले पार्ट में उन्हें आम महिलाओं की तरह रोजमर्रा में कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है. दूसरे पार्ट में उनकी आखों में चमक है और होठों पर मुस्कान है. इसका टैगलाइन है- परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी.

https://www.instagram.com/p/CjuR_0oIqtr/?hl=en
सारिका का लुक हो चुका है रिवील

इससे पहले फिल्म ऊंचाई से एक्ट्रेस सारिका का लुक सामने आया था. गया है. उनके पोस्टर लुक की बात करें तो इसमें दो स्टिल फ्रेम हैं. जहां एक ओर वह अपने बैकपैक के साथ ट्रेक ट्रेल पर है. दूसरी ओर हम उन्हें बर्फीले पहाड़ों के बीच देखते हैं, जहां उन्होंने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है और उनकी आंखें मानों एक आध्यात्मिक दुनिया की तलाश में है. इस पोस्टर की टैगलाइन में लिखा गया है- रिडेम्पशन ही उनकी एकमात्र प्रेरणा हैं.

Also Read: Uunchai: हिमालय की चट्टानों सी मजबूत दिखी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर- बोमन ईरानी की दोस्ती, नया पोस्टर
जानें कब रिलीज होगी फिल्म

नीना गुप्ता के पोस्टर लॉन्च के बाद परिणीति चोपड़ा के पोस्टर का फैंस इंतजार कर रहे है. 18 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ऊंचाई में 11.11.22 को थिएटर में रिलीज की जाएगी. सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी अहम रोल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें