Keti Ko Teaser: फ्लोर पर अमिताभ बच्चन ने मचाया धमाल! बोमन ईरानी संग डैनी ने भी किया चांस पे डांस, Video

ऊंचाई 2022 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. अनुभवी अभिनेताओं, अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी मूल कहानी दोस्ती है. फिल्म की टैगलाइन- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा है.

By Budhmani Minj | October 21, 2022 3:51 PM

इस साल की सबसे बहुचर्चित और मेगा स्टारर फिल्म ऊंचाई का पहला गाना ‘केटी को’ का टीजर जारी कर दिया है. पूरा गाना 22 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा. इस छोटी सी झलक में सिर पर नेपाली टोपी लगाए अमिताभ बच्चन फ्लोर पर अपने यूनिक स्टाइल में थिरकते नजर आ रहे हैं. ‘केटी को’ गाने के बोल भले दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर रहे होंगे कि आखिरकार इसका क्या मतलब है, लेकिन इन चारों के बीच की केमिस्ट्री बता रही हैं कि अगर गहरे दोस्त मिल जाये तो हर पल एक त्योहार जैसा होता है.

शबीना खान ने किया है कोरियोग्राफ

गाने में चारों के बीच की एनर्जी कमाल की हैं. उम्र भले पचपन की हो लेकिन जोश किसी युवा से कम नही है. ‘ केटी को ‘ गाने को कोरियोग्राफ किया है सेलेब्रेटी डांस मास्टर शबीना खान ने. उनका कहना है कि,” गाने के वक़्त बच्चन सर खुद वहां खड़े होकर व्यक्तिगत रूप से प्रैक्टिस कर रहे थे और अनुपम जी, बोमन जी और डैनी सर की ऊर्जा भी कमाल की थी. यही वजह है कि ये गाना इतना खूबसूरत बन पाया.


दोस्ती पर आधारित है फिल्म

ऊंचाई 2022 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. अनुभवी अभिनेताओं, अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित, यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी मूल कहानी दोस्ती है. फिल्म की टैगलाइन- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा है.

Also Read: Thank God: विवादों के बाद मेकर्स ने बदला अजय देवगन के किरदार का नाम, सामने आई डिटेल्स
11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फिल्माई गई इस फिल्म में बॉलीवुड के महानतम अभिनेता अपने अभिनय से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए नजर आएंगे। फिल्म हमें दिल्ली से नेपाल के हिमालय तक के रोड ट्रिप पर ले जाता है. सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, राजश्री प्रोडक्शंस, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से निर्मित, ‘ऊंचाई’ 11.11.22 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version