UWW ने पहलवानों को हिरासत में लेने की निंदा की. चुनाव नहीं होने पर WFI को निलंबित करने की दी धमकी
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को 45 दिनों के अंदर चुनाव कराने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं होने पर निलंबन की धमकी दी है. साथ ही UWW ने दिल्ली में पहलवानों को हिरासत में लिये जाने की निंदा की है.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब वैश्विक शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का समर्थन मिला है. UWW ने पहलवानों को हिरासत में लिये जाने की निंदा की है. साथ भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 45 दिनों के अंदर कराने का निर्देश दिया है. चुनाव नहीं होने पर UWW ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की धमकी भी दी है. अपनी नयी योजना के अनुसार प्रदर्शनकारी पहलवान अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे थे.
नरेश टिकैत के समझाने पर माने पहलवान
हरिद्वार में किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद पहलवान मेडल को बिना गंगा में प्रवाहित किये वापस लौट गये. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की जांच के परिणामों की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा है कि आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Also Read: Wrestlers Protest: नाबालिग पीड़िता का चाचा आया सामने, कहा- हमारे परिवार को गुमराह कर रहे हैं पहलवान
प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बैठक कर सकता है UWW
UWW ने कहा कि वह पहलवानों के साथ उनकी स्थिति और सुरक्षा के बारे में पूछताछ करने के लिए एक बैठक आयोजित करेगा और उनकी चिंताओं के निष्पक्ष और न्यायपूर्ण समाधान के लिए समर्थन की पुष्टि करेगा. UWW ने कहा कि 45 दिनों की समय सीमा के अंदर डब्ल्यूएफआई का चुनाव हो चाना चाहिए. ऐसा करने में विफल रहने पर UWW को महासंघ को निलंबित करना पड़ सकता है.
निष्पक्ष जांच की मांग की
UWW ने अपने बयान में आगे कहा कि इन अंतिम दिनों की घटनाएं और भी अधिक चिंताजनक हैं कि पहलवानों को विरोध मार्च शुरू करने के लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया. जिस साइट पर वे एक महीने से अधिक समय से विरोध कर रहे थे, उसे भी अधिकारियों ने खाली करा दिया. UWW पहलवानों को हिरासत में लिये जाने की कड़ी निंदा करता है और अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर निराशा व्यक्त करता है.
रविवार को हिरासत में लिये गये थे पहलवान
UWW ने संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है. बता दें कि रविवार को, जब पहलवानों ने नये संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की, तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है.