14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या वाणी कपूर को हुआ कोरोना ? आयुष्मान के साथ कर रही हैं इस फिल्म की शूटिंग

अभिनेत्री वाणी कपूर इन दिनों अयुष्मान खुराना के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. अभिषेक इससे पहले रॉक ऑन, काई पो चे, फितूर और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस बीच आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने एक्ट्रेस की ओर से कन्फर्म करते हुए बताया है कि वाणी कपूर कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव नहीं पाई गई हैं.

अभिनेत्री वाणी कपूर इन दिनों अयुष्मान खुराना के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. अभिषेक इससे पहले रॉक ऑन, काई पो चे, फितूर और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस बीच आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि यशराज फ‍िल्‍म्‍स ने एक्ट्रेस की ओर से कन्फर्म करते हुए बताया है कि वाणी कपूर कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव नहीं पाई गई हैं.

आपको बता दें वाणी और आयुष्मान के अभिनय से सजी इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं की किया गया है. आयुष्मान और वाणी स्टारर यह फिल्म उत्तर भारत आधारित प्रेम कहानी होगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है. फिल्म में आयुष्मान एक एथलीट के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं.

आयुष्मान खुराना के बारे में बोलीं वाणी कपूर

वाणी कपूर ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान आयुष्मान खुराना को लेकर कथित तौर पर कहा कि वह जेनरेशन के सबसे अधिक कमाने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह इस खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर रोमांचित हैं. वाणी कपूर ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उनकी फिल्मों से प्रभावित हुईं और उनके साथ काम करना चाहती थीं.

बेल बॉटम में भी नजर आने वाली हैं वाणी

वाणी कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म प्लेन हाइजैकिंग पर आधारित होगी. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म विश्व की पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसकी शूटिंग कोरोना काल के दौरान शुरू हुई और खत्म हो गई.

यशराज फिल्म्स की शुद्ध देसी रोमांस से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

वाणी ने 2013 में रिलीज फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद बेफिक्रे और वॉर जैसी फिल्म में भी वाणी नजर आई थी. इसके अलावा वाणी बैंड बाजा बारात के साउथ वर्जन आहा कल्याणम में भी दिखाई दे चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें