17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में फिर शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, ‘कोविन पोर्टल’ ने किया परेशान

पश्चिम बंगाल में 207 जगहों पर सोमवार (18 जनवरी) को कोरोना टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू हुआ. इन केंद्रों पर कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अधिकतर कर्मियों को टीके लगाये गये. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अनेक स्थलों पर ‘कोविन पोर्टल’ में कुछ तकनीकी परेशानियां सामने आयीं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 207 जगहों पर सोमवार (18 जनवरी) को कोरोना टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू हुआ. इन केंद्रों पर कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अधिकतर कर्मियों को टीके लगाये गये. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अनेक स्थलों पर ‘कोविन पोर्टल’ में कुछ तकनीकी परेशानियां सामने आयीं.

इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने दस्तावेजीकरण और आवंटन की प्रक्रिया हाथ से लिखकर पूरी की. अधिकारी ने कहा, ‘टीकाकरण अभियान सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ. हम उम्मीद कर रहे हैं, जो लोग पहले दिन नहीं आये थे, वे आज आयेंगे. जिन लोगों को एसएमएस संदेश भेजे गये थे, उनमें से अधिकतर लोग केंद्र पर पहुंच चुके हैं. हरेक केंद्र पर आज करीब 100 लोगों को टीके लगेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘कोविन पोर्टल’ काम नहीं कर रहा है. हमें आवंटन, लाभार्थियों की सूची तैयार करने और संदेश भेजने में परेशानी हो रही है.’ उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इससे निबटने के लिए चौबीस घंटे काम किया. अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को 75.9 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था, जहां चार जिलों में पंजीकृत सभी लोग टीका लगवाने पहुंचे थे.

Also Read: वैक्सीन लगाने के बाद कोलकाता में बेहोश हो गयी थी नर्स, मेडिकल बोर्ड करेगी जांच

वहीं, राज्य के पांच जिलों में 90 प्रतिशत पंजीकृत लोगों ने टीका लगवाया. राज्य में शनिवार को एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 14 मामले सामने आये थे. इनमें से एक नर्स को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सेहत स्थिर है. टीका लगवाने के बाद उनकी बेहोशी के कारणों का डॉक्टर पता लगा रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें