15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से बचाव के लिए आज से चलेगा स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव, 1.25 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रखा लक्ष्य

कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गयी है. ऐसे में जिले में वैकेसीनेशन की रफ्तार को एक बार फिर से बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत आज से स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत होगी. अभियान में स्कूलों में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी.

दरभंगा में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिए गुरुवार से साप्ताहिक महाअभियान चलाया जायेगा. यह अभियान आगामी 13 अगस्त तक चलाया जायेगा. विदित हो कि इस दौरान रविवार के अलावा दो दिन सरकारी छुट्टी के कारण अवकाश रहेगा. बाकी सातों दिन अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान में विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक से टीकाकृत करने पर जोड़ दिया जायेगा. वहीं अन्य लोग भी निकट के केंद्र पर जाकर कोरोनारोधी डोज ले सकते हैं. बता दें कि इस अभियान के तहत 1.25 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी बीइओ, पीएचसी प्रभारी व संबंधित अधिकारी को ड्यू लिस्ट भेज दिया गया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार, स्कूलों मे 12 प्लस व 15 प्लस में 70 हजार डोज बाकी है. बताया गया कि स्कूलों में पांच लाख बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है. दोनों डोज मिलाकर यह आंकड़ा करीब 11 लाख हो जाता है. इस ग्रुप में 10 लाख से अधिक बच्चों को कोरोनारोधी टीका दिया जा चुका है. बांकी 70 हजार डोज देने पर लक्ष्य पूरा होने की बात बतायी गयी है.

सचिव ने महाभियान को सफल करने का दिया निर्देश

साप्ताहिक महाभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसमें बचे हुए लोगों को प्लानिंग के आधार पर टीकाकृत करने को कहा. इसके लिए सभी कर्मियों को अपने- अपने क्षेत्रों में टारगेट के आधार पर काम करने को कहा गया. इस संबंध में शाम को मीटिंग कर अभियान के अनुश्रवण का निर्देश दिया, ताकि टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया जा सके.

अब तक 62 लाख लोगों को दिया गया टीका

जिले में अब तक 62 लाख 01 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 29 लाख 20 हजार 702 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 28 लाख 29 हजार 454 ने दूसरा डोज व एवं चार लाख 51 हज़ार 386 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के तीन लाख 97 हजार 431, 15 से 17 वर्ष के पांच लाख 58 हजार 114, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 30 लाख 95 हजार 365, 45 से 60 वर्ष के नौ लाख 60 हजार 416 तथा 60 वर्ष से ऊपर के आठ लाख 89 हजार 784 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें