Aligarh News: वैक्सीनेशन में ग्रामीणों ने मारी बाजी, पीछे छूटे अलीगढ़ के शहरी
पिछले 10 दिन के टीकाकरण का रिकॉर्ड देखें तो शहर वालों ने 1.10 लाख टीके लगवाए हैं, जबकि गांव वालों ने 2.19 लाख वैक्सीन की डोज लेकर शहरी लोगों को पीछे छोड़ दिया है.
Aligarh News: कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में अलीगढ़ के ग्रामीण लोग शहरी लोगों के मुकाबले काफी जागरूक नजर आए. दरअसल, पिछले 10 दिन के टीकाकरण का रिकॉर्ड देखें तो शहर वालों ने जहां 1.10 लाख टीके लगवाए हैं, तो वहीं गांव वालों ने 2.19 लाख लोगों ने कोरोना के टीके लगवाए हैं.
टीकाकरण में गांव वालों ने पीछे किए शहरी
अलीगढ़ में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण में गांव वालों ने शहर वालों को पीछे छोड़ दिया है. अगर पिछले 10 दिन का रिकॉर्ड देखें तो कुल 3.30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें से शहर वालों ने 1.10 लाख टीके लगवाए तो वहीं गांव वालों ने 2.19 लाख टीके लगवाए हैं. 12 नवंबर से 21 नवंबर तक के टीकाकरण में भी गांव वाले टीकाकरण करवाने में शहर वालों से आगे रहे.
-
12 नवंबर – गांव में 17304, शहर में 6644 लोगों को टीक लगा
-
13 नवंबर- गांव में 14985, शहर में 7168
-
14 नवंबर – गांव में 63, शहर में 514
-
15 नवंबर- गांव में 19387, शहर में 8707
-
16 नवंबर- गांव में 21346, शहर में 9103
-
17 नवंबर- गांव में 22793, शहर में 9103
-
18 नवंबर- गांव में 26106, शहर में 10579
-
19 नवंबर- गांव में 30579, शहर में 12506
-
20 नवंबर- गांव में 30944, शहर में 22398
-
21 नवंबर- गांव में 36161, शहर में 24106
363 बूथों पर लगे 60267 टीके
विगत 16 जनवरी को 4 बूथों से अलीगढ़ में कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ था, जो अब 363 बूथों पर चल रहा है. कल 21 नवंबर को 363 बूथों पर 60267 टीके लगवाए गए.
Also Read: बच्चों के लिए बहुत जरूरी है इम्युनाइजेशन, जानिए कब दी जाती है बूस्टर वैक्सीन डोज
केंद्र पर जाकर टीके लगवा रहे गांव वाले
अलीगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने बताया कि, गांव वाले कोरोना टीकाकरण के लिए शहर वालों से कहीं ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. गांव वाले केंद्रों पर जाकर टीके लगवा रहे हैं. आशा, आंगनबाड़ी, हेल्थ वर्कर्स, एएनएम समेत सभी विभागों के सहयोग से टीकाकरण में वृद्धि हुई है.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़