Loading election data...

गोरखपुर में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, विधायक बोले- सभी लगवाएं टीका, सुरक्षित रहेंगे

गोरखपुर में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक ने लोगों से अपील की है कि सभी टीका जरूर लगवाएं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 6:34 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के सीतापुर आई हॉस्पिटल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ग्रामीण विधायक ने शिविर का उदघाटन किया.

दिव्यांग छात्राओं ने सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पहले हमें कोविड-19 से डर लगता था. अब हम भय मुक्त हो चुके हैं और हम अपने साथियों को भी यही कहना चाहते हैं कि अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन लगवाएं और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें. 

Also Read: Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉ. अरुण की भी मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा कि 18 प्लस वालों को वैक्सीन दिया जा रहा था और 15 से 18 वर्ष के युवाओं को भी अब वैक्सीन दिया जाएगा. गोरखपुर में 330 लाख युवा हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

Also Read: गोरखपुर: CM योगी ने दी 525 करोड़ की सौगात, इलेक्ट्रिक बस से सफर किया, कहा- रामगढ़ ताल में सी-प्लेन भी उतारेंगे

गोरखपुर सीएमओ आशुतोष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में कुल 330 लाख से अधिक युवा हैं, जिनका वैक्सीनेशन होना है. प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. सभी से निवेदन है कि अधिक मात्रा में टीकाकरण करवाएं.

रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी, गोरखपुर

Exit mobile version