धनबाद : अमन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद वैभव से होगी पूछताछ, कई रडार पर
अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी टावर पर जवान की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही अलग अलग गुट के बंदियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह हत्या के बाद पुलिस वैभव सहित कई से पूछताछ की तैयारी में है. पुलिस ने बताया कि अमन सिंह की करीबी महिला के साथ वैभव का फोटो व वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दोनों साथ दिख रहे हैं. अभी भी दोनों धनबाद मंडल कारा में बंद हैं. ऐसे में इस हत्याकांड में युवती व वैभव की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस अभी तक कई बंदियों से पूछताछ कर चुकी है.
यूपी व बिहार पुलिस के संपर्क में धनबाद पुलिस : अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद पुलिस यूपी व बिहार पुलिस के संपर्क में है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशीष रंजन उर्फ छोटू नेपाल, बिहार व यूपी को अपना ठिकाना बनाये हुए है. उसका सटीक लोकेशन के लिए टेक्निकल सेल काम कर रही है. यदि वह कहीं मिलता है, तो पुलिस दूसरे स्टेट की पुलिस से मदद लेगी और उसकी गिरफ्तारी करेगी.
जेल में बढ़ी सुरक्षा
अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी टावर पर जवान की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही अलग अलग गुट के बंदियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं अमन सिंह को गोली मारने वाला रितेश यादव उर्फ सुंदर को अलग रखा जा रहा है, क्योंकि कभी भी उस पर हमला हो सकता है. जबकि अमन सिंह के गुर्गे रितेश के लिए मौके की तलाश कर रहा है.
Also Read: धनबाद : अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी आशीष रंजन के गुर्गा के शक में दो को उठाया