वैशाली में कद्दू को कंकाल समझ ग्रामीणों ने बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या हुआ
वैशाली के एक गांव में झाड़ी में घास काटने गये कुछ पुरुष और महिला को एक साथ चार - पांच नरमुंड दिखे. कुछ नरमुंडों को कुत्ता खींच कर झाड़ी से बाहर की ओर ले आया था.
वैशाली थाना क्षेत्र के अबुल हसनपुर गांव में एक साथ चार-पांच नरमुंड मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. वहीं पुलिस इसे कद्दू और प्लास्टिक का गेंदनुमा सामान बता रही है. पुलिस के अनुसार हाल ही में पास में एक यज्ञ हुआ था. संभवतः यज्ञ में कद्दू आदि से देवी-देवताओं का जो प्रतिबिंब बनाया जाता है वह हो सकता है. हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है और जांच की बात कह रही है.
एक साथ चार – पांच नरमुंड दिखे
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अबुल हसनपुर गांव में झाड़ी में घास काटने गये कुछ पुरुष और महिला को एक साथ चार – पांच नरमुंड दिखे. कुछ नरमुंडों को कुत्ता खींच कर झाड़ी से बाहर की ओर ले आया था. उनके शोर मचाने पर वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. झाड़ी में लाल एवं पीले रंग का वस्त्र भी पड़ा था. लोग आशंका जाहिर कर रहे थे कि किसी ओझा द्वारा नरमुंड को इकट्ठा कर यहां झाड़-फूंक का काम किया जा रहा था.
Also Read: पटना में युवक का नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कई दिनों से लापता था युवक, पुलिस कर रही जांच
पुलिस कर रही जांच
इसकी सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने झाड़ियों के आसपास जांच की और सभी नरमुंडों को एक बोरे में पैक कर अपने साथ थाना ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या में ऐसा प्रतीत होता है कि यहां कुछ दिन पहले यहां हुए यज्ञ के आयोजन में मंडली द्वारा कद्दू को नरमुंड की आकृति बना कर देवी-देवता का रूप दिया गया था यह वही है.
नरमुंड बरामद होने की बात भ्रामक एवं असत्य
फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है. वहीं, इस संबंध में एसपी मनीष के द्वारा बताया गया कि नरमुंड बरामद होने की बात भ्रामक एवं असत्य है.