13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine 2022: कल से वेलेंटाइन वीक शुरू, ऐसे बनाएं रिश्तों के बंधन को मजबूत, जानें हर दिन का महत्व

Valentine 2022: 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. यह वीक ढेर सारे संदेश और खुशियां लेकर आता है. वेलेंटाइन वीक को लेकर चॉकलेट से लेकर कार्ड और स्पेशल गिफ्ट की पूरी रेंज बाजार में आ गयी है. इस वीक के हर दिन का खास महत्व है.

Valentine 2022: प्यार का महीना कहे जाने वाले फरवरी में 7 से 14 तारीख तक मनाया जानेवाला वेलेंटाइन वीक ढेर सारे संदेश और खुशियां लेकर आता है. रिश्तों को जीनेवाले और प्यार करनेवालों के लिए इस वीक को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग हो चुकी है. वेलेंटाइन वीक के हर दिन का खास महत्व होता है.

बाजार भी तैयार

वेलेंटाइन डे रिश्तों के बंधन को मजबूत बनाता है. अब लव पर्सन के साथ ही अन्य रिश्ते भी इस वीक को सेलिब्रेट करने लगे हैं. अपनों से प्यार जताने के लिए कई तरह का उपहार देने का चलन है. इसे भुनाने के लिए बाजार भी तैयार है. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू हो जाती है.

जानें किस दिन है कौन-सा है वेलेंटाइन

तारीख : वेलेंटाइन डे
7 फरवरी : रोज डे
8 फरवरी : प्रपोज डे
9 फरवरी : चॉकलेट डे
10 फरवरी : टैडी डे
11 फरवरी : प्रॉमिस डे
12 फरवरी : हग डे
13 फरवरी : किस डे
14 फरवरी : वेलेंटाइन डे

Also Read: धनबाद में हाथियों के आंतक से बचने के लिए खरीदे जाएंगे ड्रोन कैमरे, फरवरी माह में आएगा फंड
इस बार बाजार में दिखेगी रौनक

इस संबंध में व्यवसायी सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि इस बार के बाजार से आस जगी है. वेलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट की पूरी रेंज मंगायी गयी है. वहीं, हीरापुर सेंसेशन गैलरी के मोहित अग्रवाल कहते हैं कि मैसेज लिखे कार्ड और गिफ्ट की खरीदारी होने लगी है. बाजार में रौनक रहेगी.

कुछ मीठा हो जाये

रिश्तों में मिठास घोलने के लिए हार्ट सेफ चॉकलेट, सेलीब्रेशन पैक, कैडवरी सिल्क, कैडवरी सिल्क बबली, कैडवरी सिल्क रोस्टेड ऑल्मंड, कैडवरी सिल्क हॉट पॉप भी उपलब्ध है. युवा वर्ग टैडी और चॉकलेट खरीद रहे हैं. उनका मानना है कि गिफ्ट देने के लिए टैडी और रिश्तों में मिठास के लिए चॉकलेट से अच्छी और कोई वस्तु नहीं है. शॉपिंग मॉल के साथ ही बाजारों में भी आकर्षक टैडी व सेलीब्रेशन पैक सबों को लुभा रहे हैं.

म्यूजिकल शो पीस, हार्ट लाइट शो पीस है स्पेशल

वेलेंटाइन डे बाजार में बैट्री ऑपरेटेड शो पीस, म्यूजिकल शो पीस आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसकी कीमत ढाई सौ से लेकर 1000 रुपये तक है. वहीं, 100 रुपये से 400 रुपये में आर्चिज कार्ड आ रहे हैं. ब्रेसलेट और लॉकेट का सेट काफी लुभा रहा है. इसकी खास बात है कि ब्रेसलेट का लॉक लॉकेट की पिन से खुलता है. इसकी कीमत 200 रुपये से 500 रुपये के बीच है.

Also Read: बदल रहा है धनबाद का वासेपुर, दो दशक पहले नहीं था शिक्षा के प्रति आकर्षण लेकिन अब कायम कर रहें नयी मिसाल
टैडी वियर की पूरी फैमिली मिल रही

70 से 200 रुपये के बीच मैसेट बॉटल आ रहा है. इसके अंदर रेड पेपर है. इसमें फ्यारे पर्सन को मैसेज लिख कर दिया जा सकता है. इसके अलाव टैडी वियर की पूरी फैमिली मिल रही है. प्रत्येक की कीमत 100 रुपये लेकर 1000 रुपये के बीच है. इसमें पांडा टैडी, पू टैडी, पेयर टैडी, छोटू टैडी, स्मार्ट टैडी और बन्नी टैडी के साथ वैरायटी ऑफ टैडी से बाजार सज गया है.

रिपोर्ट : सत्या राज, धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें