Loading election data...

सारण में अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों का तांडव, विधायक आवास पर तोड़-फोड़, ट्रेन में भी की आगजनी

बिहार में अग्निपथ योजना पर बवाल बढ़ता जा रहा है. सारण में प्रदर्शनकारियों ने विधायक आवास पर तोड़फोड़ की साथ ही छपरा रेल्वे स्टेशन पर एक निरीक्षण यान को भी आग के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 2:51 PM
an image

अग्निपथ योजना: सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन आज गुरुवार को भी जारी है. इसी बीच छात्रों ने अब सारण जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में तोड़-फोड़ व हंगामा किया.

छपरा में आगजनी 

छपरा में सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर छात्रों ने श्यामचक मुहल्ले से लेकर नगरपालिका चौक तक उपद्रव मचाया. शहर के कई इलाकों में छात्रों ने आगजनी कर सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.

विधायक आवास पर तोड़-फोड़

यहां प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के आवास पर भी उपद्रवियों ने तोड़ फोड़ की. वहीं कई प्राइवेट नर्सिंग होम के शीशे भी फोड़ दिये गये हैं. छात्रों ने उत्पात मचाते हुए छपरा जंकशन के प्लेटफार्म संख्या 2,3,4 व पांच पर रोड़ेबाजी भी की है. वहीं छपरा जंक्शन पर खड़ी एक निरीक्षण यान को भी आग के हवाले कर दिया.

40 से 50 राउंड हवाई फायरिंग

हालांकि डीएम राजेश मीणा व एसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे उपद्रवियों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस को 40 से 50 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है. डीएम व एसपी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उपद्रव की इस घटना में जो भी लोग शामिल है उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कई जिलों में प्रदर्शन 

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में दूसरे दिन सेना भर्ती के अभ्यार्थियों के प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है. बिहार के जहानाबाद, सहरसा, मुंगेर, सीतामढ़ी, नवादा, गया समेत अन्य कई जिलों में रेल्वे ट्रैक एवं सड़कों को जाम कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में अग्निपथ योजना पर भारी बवाल, जहानाबाद में तोड़फोड़ और सड़क जाम, बक्सर में ट्रेन रोकने की कोशिश
कई ट्रेन लेट 

प्रदर्शन की वजह से वैशाली एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट ह गई है. रेल्वे ट्रैक और सड़क जाम होने की वजह से लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Exit mobile version