वंदे भारत एक्सप्रेसः गोरखपुर गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी, PM मोदी का है बेसब्री से इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम यहां गीता प्रेस की शताब्दी वर्ष की समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे. जहां पर गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2023 10:20 AM

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 7 जुलाई) को गोरखपुर दौरे पर आएंगे. यहां गीता प्रेस की शताब्दी वर्ष की समापन समारोह में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां पर गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से करीब 2:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जहां से वो सीधे गीता प्रेस जाएंगे और शिव पुराण व नेपाली शिव महापुराण का विमोचन कर समारोह का समापन करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री गीता प्रेस की लीला चित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे. कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पीएम 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे. इसके बाद वह बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर भाजपा की ओर से एयरपोर्ट से लेकर गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन तक 65 स्थानों पर प्रधानमंत्री की स्वागत की तैयारी की है.

प्रधानमंत्री का गोरखपुर आगमन और प्रस्थान कार्यक्रम

  • 2:15 बजे प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर आगमन.

  • 2:30 बजे गीता प्रेस पहुंचेंगे.

  • 3:15 बजे गीता प्रेस से प्रस्थान.

  • 3:30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे.

  • 3:45 बजे रेलवे स्टेशन से प्रस्थान.

  • 4:00 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

  • 4:05 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे.

प्रधानमंत्री गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. जहां प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पीएम यहां से गोरखपुर-लखनऊ तथा जोधपुर-अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान रेल मंत्री ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात और बातचीत भी कर सकते हैं.

Also Read: वंदे भारत ट्रेन से 724 रुपए में कर सकेंगे गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा, PM Modi आज दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के गोरखपुर रहने के दौरान गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन के 3 किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन रहेगा. गुब्बारा व पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. एंट्री ड्रोन गन सहित स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 3000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. बैरिकैटिक के पीछे से ही लोग प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर सकेंगे.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version