Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस से गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा सवा चार घंटे में होगी पूरी, देखें डिटेल

पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. इस बीच रेलवे ने उसका रूट भी फाइनल कर दिया है. यह ट्रेन सवा चार घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचा देगी. यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

By Sandeep kumar | July 7, 2023 8:37 AM

Vande Bharat Train : पूर्वांचलवासियों को मिली पहले वंदे भारत का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा. पीएम मोदी सात जुलाई को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. इसके बाद यह ट्रेन आम यात्रियों को अपनी सेवा देनी शुरु करेगी. इस बीच बुधवार को रेलवे ने इस ट्रेन के रूट पर भी अंतिम निर्णय ले लिया है. गोरखपुर से लखनऊ तक इस ट्रेन का रूट फाइनल हो गया है. यह ट्रेन सवा चार घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचा देगी. यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

गोरखपुर से लखनऊ के बीच इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी. यह लखनऊ में 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंच जाएगी. हालांकि, ट्रायल के दौरान यह समय से 15 मिनट पहले ही लखनऊ पहुंच गई थी. वंदे भारत गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या होते हुए सीधा लखनऊ पहुंचेगी. इन स्टेशनों के बीच एक दो स्टापेज और बढ़ाए जाने की तैयारी है, जिसे एक से दो दिनों के अंदर फाइनल कर दिया जाएगा.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से लखनऊ के बीच हुआ स्पीड ट्रायल, तय समय से 13 मिनट पहले पहुंची चारबाग
यह रहेगा किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से अगर आप लखनऊ की यात्रा कर रहे हैं तो आपको दो विकल्प मिलेंगे. पहला चेयर कार का और दूसरा एक्जीक्यूटिव क्लास का. चेयर कार का प्रस्तावित किराया 795 रुपए प्रति व्यक्ति व एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है. इसमें संशोधन संभावित है.

रेलवे की तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री आगमन कार्यक्रम को लेकर रेलवे पूरी तरह चौकन्ना है. पीएम की मेहमाननवाजी में कोई कमी न रह जाए इसके लिए रेलवे रात- दिन अथक प्रयास कर रहा है. सुरक्षा से लेकर रेलवे को सजाने तक सभी कामों को गंभीरता से और तीव्र गति से किया जा रहा है. तैयारियां अपनी पूर्णता की ओर बढ़ती दिख रही हैं.

Next Article

Exit mobile version