Loading election data...

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, बाराबंकी में ट्रेन को बनाया निशाना, CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच

गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर अराजक तत्वों ने पथराव किया, जिसके चलते ट्रेन का शीशा चटक गया. ट्रेन में बैठे यात्री ने इस घटना की सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2023 9:58 AM

Gorakhpur : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर अराजक तत्वों ने पथराव किया, जिससे ट्रेन का शीशा चटक गया है. इस बार बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई है. ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल के स्क्वायड टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन का जायजा लिया. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.

सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ पथराव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. इसी दौरान सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव किए जाने से कोच का शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा पत्थर चलाने से कोच नंबर सी 2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूट गया है. ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल के स्क्वायड टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, बाराबंकी में ट्रेन को बनाया निशाना, cctv के आधार पर पुलिस कर रही जांच 3

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्वों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ आने और जाने के दौरान वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पत्थर बाजी हुई है. हालांकि बाराबंकी में यह पहली घटना हुई है. जब अराजक तत्वों ने बंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की है.

सीसीटीवी के आधार पर हो रही आरोपियों की तलाश

वहीं इस मामले में रेल अधिकारियों की मानें तो घटना की जांच की जा रही है. स्कॉर्ट टीम ने बताया कि कोच नंबर सी 2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था. ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश की जा रही है. इसको लेकर सुरक्षा एवं परिचालन से जुड़े अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है.

बताते चले अभी कुछ दिन पहले वाशिंग पिट से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आने के दौरान एक व्यक्ति ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चला दिया था. जिससे उसका शीशा चटक गया था. बाद में जब आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल की तो पता चला कि एक कुली ने ट्रेन पर पत्थर चलया था. आरपीएफ द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि उसने उसी तरह से ट्रेन पर पत्थर चलाया था. उसका कोई मकसद नहीं था. इसके पहले भी दो बार वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी. जिससे ट्रेन का शीशा टूट गया था.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version