पश्चिम बंगाल को एक और वंदे भारत की सौगात, 10 प्वाइंट में जानें इस ट्रेन की खासियत

देश के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक असम को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात मिली. इस ट्रेन का परिचालन असम से गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तक किया जाना है. आइए जानते है क्या है इस ट्रेन में खास,

By Aditya kumar | May 29, 2023 12:30 PM
an image

Guwahati- NJP Vande Bharat Express: देश के पूर्वोत्तर राज्यों में से एक असम राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात आज यानि 29 मई को मिली. इसका परिचालन असम में गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तक होना है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल को एक बार फिर नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तो आइए, बात करते है इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.

10 प्वाइंट में समझें ट्रेन की खासियत

1. यह नई सेवा गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 411 किमी की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे सबसे तेज गति वाली ट्रेन द्वारा वर्तमान में सबसे कम यात्रा समय काफी कम हो जाएगा.

2. यह असम में गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के बीच अपनी तरह का पहला प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड सौंदर्यपूर्ण रूप से डिज़ाइन किया गया, अच्छी तरह से सुसज्जित पूरी तरह से एयर कंडीशनर सेवा है.

3. गुवाहाटी-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन चलेगी. मंगलवार को इस ट्रेन की कोई सर्विस नहीं होगी.

4. यह इस क्षेत्र की सबसे तेज ट्रेन होगी और इससे आईटी पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को लाभ होगा.

5. ट्रेन कामाख्या, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार और न्यू कूचबिहार में रुकेगी और एनजेपी पर समाप्त होगी.

6. हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल के लिए यह तीसरा वंदे भारत होगा.

7. असम के वंदे भारत के उद्घाटन के बाद, देश भर में 19 मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा.

8. आज दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मुझे खुशी हो रही है. यह अत्याधुनिक ट्रेन गति, आराम और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और समृद्ध करेगी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया.

9. वंदे भारत एक्सप्रेस की एक्जीक्यूटिव चेयर कारों में प्रत्येक की बैठने की क्षमता 52 है, सामान्य चेयर कारों में प्रत्येक की बैठने की क्षमता 78 है, और ड्राइविंग ट्रेलर कोचों में प्रत्येक की बैठने की क्षमता 44 है.

10. वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगियां 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति के लिए पूरी तरह से निलंबित ट्रैक्शन मोटर्स से लैस हैं.

Exit mobile version