गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइट से पटरी धंसी, जनशताब्दी के इंजन में खराबी, वंदे भारत ट्रेन आधे घंटे लेट
वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पड़ा. वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधा घंटा विलंब से कोडरमा होकर आगे के लिए गयी. जानकारी के अनुसार घाट सेक्शन के गुरपा स्टेशन के यदुग्राम हॉल्ट के पास सुबह करीब नौ बजे पटना-रांची जनशताब्दी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी
झुमरीतिलैया गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम हॉल्ट के पास गुरुवार की सुबह ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गयी. इस वजह से यह ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से कोडरमा जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आयी तो इसका असर इसके पीछे पटना से चलकर रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पड़ा. वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधा घंटा विलंब से कोडरमा होकर आगे के लिए गयी. जानकारी के अनुसार घाट सेक्शन के गुरपा स्टेशन के यदुग्राम हॉल्ट के पास सुबह करीब नौ बजे पटना-रांची जनशताब्दी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. ट्रेन को सुबह 10:17 बजे किसी तरह गझंडी स्टेशन पर लाकर लूप में लगाया गया. रेलवे अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो कोडरमा से अतिरिक्त इंजन गझंडी भेजा गया. इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को पास दिया गया, जबकि जनशताब्दी में इंजन बदलने के बाद यह ट्रेन 11:20 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंची और आगे के लिए रवाना हुई.
ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद नामांकन का दौर चल रहा है. इसके लिए जिले से बच्चे बाहर जा रहे है. यहीं कारण है कि ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से जहां समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है. 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में छह से 27 जुलाई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में सात से 28 जुलाई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, 19608 मदार -कोलकाता एक्सप्रेस में छह जुलाई से तीन अगस्त तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, 19607 कोलकाता -मदार एक्सप्रेस में तीन से 31 जुलाई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा जायेगा.
मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 15.30 घंटे विलंब से चल रही है. सुबह छह बजे धनबाद स्टेशन आने वाली ट्रेन रात करीब नौ बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. इटारसी जंक्शन से जबलपुर के बीच ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चली. इस कारण विलंब हुई. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह ट्रेन रात दो बजे के बाद हावड़ा पहुंच जायेगी. लिंक रैक नहीं होने के कारण हावड़ा से गुरुवार की रात 11.35 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 9.10 घंटे विलंब से खुलेगी. रेलवे की ओर से इसकी जानकारी जारी की गयी है. अब इस ट्रेन को शुक्रवार की सुबह 8.45 बजे हावड़ा से रवाना किया जायेगा.
आज व कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 30 जून और एक जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
Also Read: आज से पटना-रांची वंदे भारत नियमित दौड़ेगी, सफर करने वालों के लिए खाने का मेन्यू में क्या होगा खास