आगरा कैंट से तीसरे ट्रायल रन पर निकली वंदे भारत ट्रेन मथुरा में नीलगाय से टकराई, आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
आगरा कैंट से तीसरे ट्रायल रन पर निकली वंदे भारत ट्रेन मथुरा में नीलगाय से टकरा गयी. ट्रायल पूरा होने से पहले ही ट्रेन कोसीकला होडल सेक्शन पर एक नील गाय से टकरा गई. जिसकी, वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
आगरा. भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत का आगरा कैंट स्टेशन से तीसरा ट्रायल रन शुरू किया गया. लेकिन, ट्रायल पूरा होने से पहले ही ट्रेन कोसीकला होडल सेक्शन पर एक नील गाय से टकरा गई. जिसकी, वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन को होडल रेलवे स्टेशन पर रोककर इंजन की सफाई करने के बाद रवाना किया जा सका.
कोसी और पलवल के बीच नील गाय से टकराई वंदे भारत ट्रेन। आगरा कैंट से किया गया था आज तीसरा ट्रायल रन। @RailMinIndia pic.twitter.com/NtAiu194Kf
— राघवेन्द्र सिंह गहलोत (@ThakurRaghvan) March 28, 2023
टला बड़ा हादसा
आपको बता दें आज मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे आगरा के कैंट स्टेशन से देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को ट्रायल रन के लिए रवाना किया गया था. वंदे भारत ट्रेन का यह तीसरा ट्रायल रन था इससे पहले उसके 2 ट्रायल किए जा चुके हैं. यह ट्रेन 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस ट्रेन को पूर्ण तरह से भारत में बनाया गया है साथ ही ट्रेन में कई तरह की सुविधाओं का प्रयोग किया गया है.
नीलगाय की हुई मौके पर ही मौत
आज दोपहर करीब 3:20 पर ट्रेन आगरा के राजा मंडी स्टेशन से होकर गुजरी. ट्रेन को दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचना था और शाम 7:00 बजे वापस आगरा आना था. लेकिन उससे पहले ही करीब 4 बजे मथुरा जिले के कोसीकला होडल सेक्शन में ट्रायल के दौरान ट्रेन का इंजन नीलगाय से टकरा गया. जिसके बाद ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के बाद नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: गोरखपुर में बड़ा हादसा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से विद्युत संविदा कर्मी की कटी गर्दन
ट्रेन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से को सही करने में जुट गए. ट्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से को सही करने के लिए ट्रेन को होडल स्टेशन पर लाया गया. जहां पर कर्मचारियों का इंजीनियर द्वारा इंजन के क्षतिग्रस्त हिस्से को सही किया गया और ट्रेन को निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना किया गया. वहीं इस मामले पर रेलवे के किसी भी अधिकारी का कोई भी बयान नहीं आया है. घटना की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क ना हो पाने के चलते विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.