14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन में इन यात्रियों को नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, रेलवे बोर्ड की ओर से लिया गया निर्णय

वंदे भारत ट्रेन में नॉनवेज नाश्ता और खाना उन्हीं पैसेंजर को परोसा जाएगा जाएगा जो पहले से ही यात्रा टिकट बुक कराए होंगे. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.

वंदे भारत ट्रेन में अब तत्काल टिकट लेकर यात्रा करने वाले पैसेंजर को नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाएगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों की ओर से खान पान को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थीं. इसमें नॉनवेज खाना को लेकर ज्यादा शिकायतें होती थीं. यही कारण है कि रेलवे बोर्ड ने समीक्षा के बाद खान पान के कई नियमों में बदलाव किया है.

इस ट्रेन में नॉनवेज नाश्ता और खाना उन्हीं पैसेंजर को परोसा जाएगा, जो पहले से ही यात्रा टिकट बुक कराए होंगे. वहीं, रेलवे बोर्ड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह की ओर से इसके लिए सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी के सीएमडी को पत्र भेजा गया है. ट्रेन में खान पान की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

Also Read: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे को कौन-कौन से चार्जेज दे रहे हैं आप?
करंट टिकट यानी 15 मिनट पहले की बुकिंग

रेलवे बोर्ड ने बदलाव का आदेश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि करंट टिकट ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले तक बुक होता है. ऐसे में सेवा प्रदाता के पास उनके लिए भोजन तैयार करने का समय कम मिलता है. यही कारण है कि ऐसे यात्रियों को अब सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने की व्यवस्था की गई है.

करंट टिकट वाले यात्रियों के पास वेज या नॉनवेज ऑप्शन चुनने का विकल्प ही नहीं होगा. रेलवे बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि कंफर्म टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बुकिंग के तुरंत बाद ऑप्शन मिलता है, जिसमें खान-पान से संबंधित ऑप्शन चुनने का मौका मिलता है. इसमें यात्रियां को एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाती है.

वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्योहारों पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे दो विशेष गाड़ियां चलाएगा. अगले महीने से दोनों ट्रेनें कैंट स्टेशन से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा और नई दिल्ली के लिए चलेंगी. वाराणसी से वैष्णो देवी के लिए प्रमुख ट्रेनों में बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी और अर्चना एक्सप्रेस हैं. ये ट्रेनें जम्मूतवी तक ही जाती हैं.

वहीं, उत्तर रेलवे के एपीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर से 26 नवम्बर तक गाड़ी संख्या-01654 वैष्णो देवी से हर रविवार रात 11.20 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 24 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक गाड़ी संख्या – 01653 कैंट स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार सुबह 6.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे कटड़ा पहुंचेगी. छह नवम्बर से 30 नवम्बर तक गाड़ी संख्या – 04080 सोमवार, गुरुवार व शनिवार को शाम नई दिल्ली से 7.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें