16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर से लखनऊ के लिए 9 जुलाई से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानिए पूरी डिटेल

9 जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर-लखनऊ रूट पर नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. गोरखपुर से लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 7 चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव सहित 8 कोच लगे हैं. इस ट्रेन में कुल 530 लोग यात्रा कर सकेंगे.

वंदे भारत ट्रेनः गोरखपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए सौगात दी. जो पूर्वोत्तर रेलवे के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर रवाना किया. पूर्वोत्तर रेलवे को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिली हैं. जो पूर्वोत्तर रेलवे को रफ्तार देगी तो वहीं गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास पूर्वांचल के विकास को धार देगा. 693 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन नया जंक्शन सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा. जहां पर रेल यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे मंत्रालय की पहल पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर 647 करोड़ के कार्य का टेंडर भी जारी कर दिया है. पुनर्विकास योजना के अंतर्गत गोरखपुर जंक्शन को 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा.गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास के कार्य को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.यात्रियों और आम जन को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया जाएगा.

नया जंक्शन सिटी सेंटर में यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सभी उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध होगी. कायाकल्प के बाद जंक्शन पर प्रतिदिन एक लाख 68 हजार यात्री आवागमन कर सकेंगे. गोरखपुर जंक्शन बस स्टेशन और उत्तरी गेट असुरन चौराहा फ्लाईओवर से जुड़ जाएगा. गोरखपुर जंक्शन पर ही मेट्रो ट्रेन की भी सुविधा मिल जाएगी. इसके लिए परिषद में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा लोगों को सड़क पर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे यात्रियों को सड़क पर होने वाले जाम से भी निजात मिलेगी.

कब से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

9 जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर-लखनऊ रूट पर नियमित संचालन शुरू हो जाएगा जिससे वंदे भारत से अयोध्या तक की राह आसान हो गई है. लोग 4:15 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा कर सकेगें. गोरखपुर से लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 7 चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव सहित 8 कोच लगे हैं. इस ट्रेन में कुल 530 लोग यात्रा कर सकेंगे यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को नहीं चलेगी. 22549/22550 नंबर की वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी.इसके टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस ट्रेन को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 से चलाने की योजना बन रही है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, वाया अयोध्या लखनऊ तक चलेगी
वंदे भारत टाइमिंग

  • 22549 नंबर की वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 06:05 बजे रवाना होकर 06:52 बजे बस्ती पहुंचेगी, 08:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी और 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

  • 22550 नंबर की वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से शाम 07:15 बजे रवाना होकर रात 09:13 बजे अयोध्या पहुंचेगी 10:30 बजे बस्ती पहुंचेगी और 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें