21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Train: 27 जून को बरही स्टेशन पर वंदे भारत मात्र एक मिनट रुकेगी, अन्य दिनों में नहीं है स्टॉपेज

27 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ने वाली है. पीएम मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. हजारीबाग के बरही में इसका स्टाॅपेज नहीं है. मंगलवार को मात्र एक मिनट के लिए ट्रेन रुकेगी, लेकिन नियमित स्टॉपेज नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी है.

बरही (हजारीबाग), जावेद इस्लाम : वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 27 जून से तेज हो रही है. रांची से पटना के बीच कुछ स्टेशनों पर स्टॉपेज है, लेकिन हजारीबाग के बरही में रेलवे स्टेशन होने के बावजूद वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. हालांकि, मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर मात्र एक मिनट का स्टॉपेज है. इधर, नियमित स्टॉपेज नहीं मिलने से बरही वासी मायूस हैं.

बरही स्टेशन पर मात्र एक मिनट रुकेगी ट्रेन

मंगलवार को रांची से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 01:20 बजे बरही स्टेशन पहुंचेगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद 01:21 बजे कोडरमा के लिए प्रस्थान करेगी. वंदे भारत के स्वागत के लिए बरही स्टेशन पर मंच बनाया गया है.

बरही विकसित होता क्षेत्र बन रहा, पर कई ट्रेनों का नहीं है स्टॉपेज

दूसरी ओर, बरही में रेलवे स्टेशन है, लेकिन यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. बरही रेल रूट पर एक लोकल पैसेंजर को छोड़ कर रात-दिन कोयला ढोनेवाली माल गाड़ी चलती है. बरही हजारीबाग का दूसरा महत्वपूर्ण अनुमंडल शहर है. बरही क्षेत्र में जिआडा औद्योगिक परिसर, पूर्वी भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके (रांची) का सबसे बड़ा कृषि बीज उत्पादन एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र अवस्थित है. अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट सहित कई परियोजना प्रस्तावित है. बरही को व्यवसायिक व औद्योगिक दृष्टिकोण से विकसित होता क्षेत्र माना जाता है. लेकिन, लोगों को ट्रेन सुविधा नहीं मिलती है. जबकि, इस रूट पर जरूरी ट्रेन चलाने और स्टॉपेज बरही में देने की मांग यहां के लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं. बरही के लोगों का कहना है उन्हें दिल्ली और पटना के लिए ट्रेन पकड़ने कोडरमा स्टेशन जाना पड़ता है.

Also Read: Vande Bharat Train: रांची-पटना के लिए अलग-अलग होगा किराया, जाना पड़ेगा महंगा और आना सस्ता

बरही होकर दिल्ली और पटना के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग

इसको लेकर जिआडा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके गर्ग, राष्ट्रीय कृषि संस्थान के ओएसडी डॉ वीएन पांडेय, बिरसा बीज उत्पादन केंद्र के उप निदेशक श्रीनिवासन गिरी, बरही व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी ने बरही होकर दिल्ली और पटना के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाये जाने की मांग की है.

कोडरमा-रांची इंटरसिटी की मांग

आम आदमी को रांची जाने-आने के लिए एक आम ट्रेन की जरूरत महसूस की जा रही है. मुखिया शमशेर आलम, राजेन्द्र कुशवाह, सिकन्दर राणा, हरेंद्र गोप, सामाजिक कार्यकर्ता दुलार यादव, अशोक सिंह, राज सिंह चौहान, पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने कोडरमा से रांची भाया बरही इंटर सिटी ट्रेन चलाने की मांग की है. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को तीन दिन भाया बरही चलाये जाने का मांग हो रही है. डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ इबरार आलम, सांसद प्रतिनिधि संजीव कतारियर, गणेश यादव ने इसपर सरकार को ध्यान देने के लिए अपील की है.

दिखावे के लिए है रिजर्वेशन काउंटर

यह नयी रेल रूट का 20 फरवरी, 2015 को उद्घाटन हुआ था. उसी समय बरही स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोला गया. लेकिन, अब तक टिकट मिलने की व्यवस्था ही नहीं है. इससे बरही के लोग ठगे महसूस कर रहे हैं. बरहीवासियों का कहना है कि स्टेशन पर जब ट्रेन की सुविधा ही नहीं दी गयी है, तो रिजर्वेशन काउंटर क्यों खोला गया. रेलवे को बरही के लोगों के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए. बरही स्टेशन पर भी लंबी दूरी के ट्रेनों के रुकने की व्यवस्था हो, ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा हो.

Also Read: रेलवे ने बताया रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का किराया, मिलेंगी दो तरह की सीटें, होंगी ये सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें