Vande Bharat Train Vandalised: पश्चिम बंगाल में सोमवार को लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की शिकायत यात्रियों ने की. घटना के बाद वंदे भारत के यात्री एक बार फिर दहशत में आ गये. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना था कि जब ट्रेन बोलपुर इलाके में थी, तभी ट्रेन पर पथराव हुआ.
रविवार की घटना के बाद न्यू जपाईगुड़ी गामी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन एनजेपी स्टेशन पर पहुंची. यात्रियों ने कहा कि ट्रेन के सी-5 कोच पर पथराव किया गया. सीट की खिड़की के शीशे पर पत्थर फेंका गया था. ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि उक्त घटना बोलपुर के पास चंदनपुर और गंगापुर स्टेशन के बीच हुई.
सीट नंबर 45 और 10 के शीशों पर पत्थर फेक गये थे. पिछले नौ दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस पर चौथी बार पथराव की शिकायत मिली है. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में पत्थर टकराने की आवाज हुई.
Also Read: Vande Bharat : वंदे भारत पर पत्थरबाजी करने वालों की हुई पहचान, कार्रवाई की तैयारी में भारतीय रेलवे
गौरतलब है कि रविवार को हावड़ा गामी न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस जब बिहार के कटिहार मंडल में थी तभी बारसोई स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थराव की घटना हुई थी. इसमें ट्रेन की सी-11 बोगी के शीशे पर खरोच देखा गया था.
यात्रियों ने पत्थरबाजी की घटना की शिकायत की, लेकिन रेलवे ने इससे इंकार किया था. दूसरी तरफ रेलवे ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है. एनएफआर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने बताया कि ऐसे किसी भी घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.