वाराणसी एयरपोर्ट पर प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 38 लाख का सोना, जांच में हुआ खुलासा, कस्टम विभाग ने पकड़ा
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक युवक शारजाह से मलाशय में छिपाकर 633 ग्राम सोना लेकर आया, जिसकी कीमत 38 लाख रुपये आंकी गई है. चेकिंग के दौरान आरोपी की हरकत संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री को 38 लाख के सोना के साथ पकड़ा है. बरामद किया गया सोना करीब 633 ग्राम का है. जिस यात्री से सोना पकड़ा गया वह शारजाह (UAE) से इसे प्राइवेट पार्ट में छिपाकर वाराणसी लाया था. इसे 3 कैप्सूल में पेस्ट बनाकर रैक्टम में रखा गया था. एयरपोर्ट पर यात्री पर जब कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उसकी गहनता से जांच की गई जिसमें सोना निकला. डॉक्टरों ने यात्री को एनिमा देकर कैप्सूल बाहर निकाले. आरोपी युवक संदीप वाराणसी का ही रहने वाला है. उसने कस्टम अधिकारियों को बयान दिया कि जॉब के लिए शारजाह गया था, लेकिन एजेंट के धोखे की वजह से तस्करों के चंगुल में फंस गया.
दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार शाम को शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 की फ्लाइट लैंड की. जांच के दौरान बार-बार पीछे जाकर खड़े होने वाले यात्री पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. उसकी गहनता से जांच की गई. तलाशी के दौरान स्कैनर में रेड लाइट जली. स्कैनर में देखने पर उसके मलाशय से प्लास्टिक के कैप्सूल दिखे. इसके बाद अलग कक्ष में ले जाकर उससे पूछताछ शुरू की. उसकी पहचान वाराणसी के चौबेपुर के बर्थरा कला में रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई. पूछताछ में सोने को लेकर पहले तो संदीप ने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन बाद में उसने सोना ले जाने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे दवाएं दीं. फिर एनिमा का इंजेक्शन लगाया. बाद में तीनों कैप्सूल बाहर निकाले गए. इस सोने का वजन 633.02 ग्राम है. सोने की कीमत 38 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
Also Read: वाराणसी: देव दीपावली पर साढ़े 13 लाख दीयों से जगमग होंगे गंगा घाट, काशी में इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
एजेंट के झांसे में फंस गया था यात्री
संदीप कुमार 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा पर नौकरी करने के लिए गल्फ कंट्री गया था. संदीप जिस एजेंट के सहारे वहां गया था. कुछ दिन बाद उसने साथ छोड़ दिया. नौकरी नहीं मिलने पर वीजा समाप्त होने के कारण यात्री को भारत लौटने का नोटिस मिल गया. 25 सितंबर तक उसे लौटना था. जिसके लिए कई जगह मदद मांगी. इसी दौरान वह सोने के तस्करों के संपर्क में आ गया और सोना लाने के लिए उसे टिकट दी गई. वहीं कस्टम अधिकारियों ने बताया की नियमानुसार 50 लाख रुपये से कम कीमत की बरामदगी पर सोने को जब्त करके यात्री को छोड़ दिया गया.
पहले भी पकड़ा गया था सोना
बता दें कि एयरपोर्ट पर 27 सितम्बर को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से आए यात्री बिहार राज्य के सीवान जिले के विशुनपुरा निवासी कन्हैया कुमार सिंह भी मलाशय के रास्ते बड़ी आंत में तीन कैप्सूलनुमा सोना छिपाकर लाया गया था. बरामद सोने का वजन 840 और कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई थी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे भी छोड़ दिया गया था.
Also Read: वाराणसी एयरपोर्ट पर दिखेगी काशी के सांस्कृतिक का झलक, नए लुक की तस्वीरें हुई जारी