राष्ट्रपति के दौरे के बीच गंगा सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, वाराणसी स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी
Varanasi News: गंगा सतलज एक्सप्रेस में बम होने की धमकी मिलने के बाद रविवार की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सघन जांच के बाद ही उसे सुबह करीब 8.45 बजे रवाना किया गया.
Varanasi News: वाराणसी में प्रशासन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी बीच गंगा-सतलज एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया. ढाई घण्टे तक कैंट रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते और आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने ट्रेन की एक- एक बोगी की सघन तलाशी ली मगर कोई भी संदिग्ध सामग्री हाथ न आई. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने लोको पायलट से गहन पूछताछ की.इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेश परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई.
बम निरोधक दस्ते की सहमति मिलने के बाद 8:45 बजे ट्रेन को पुरी तरह से आश्वस्त होकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार काशी स्टेशन से पंजाब के फिरोजपुर कैंट के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई. ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई और ट्रेन बमुश्किल स्टार्टर सिग्नल पार की होगी कि लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के वॉकी टॉकी पर गाड़ी में बम होने को सुचना मिली. इतना सुनते ही विभाग में हड़कंप मच गया.
Also Read: UP: हापुड़ हादसे में अब तक 12 लोगों ने गंवाई जान, फैक्ट्री में विस्फोट की बड़ी वजह आयी सामने
गाड़ी संख्या 13307 गंगा सतलज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कैंट स्टेशन पर अलर्ट करने के साथ ही ट्रेन रोककर सघन तलाशी ली गई. ट्रेन में सघन तलाशी लेने के दौरान संदिग्ध वस्तुओं की पड़ताल करने के साथ ही टीम ने सक्रियता के साथ सभी बोगियों को एक एक कर खंगाला और जांच करने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया. तलाशी के लिए लगभग ढाई घंटे तक ट्रेन कैंट स्टेशन पर खड़ी रही.
ट्रेन के रवाना होने के बाद कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की फर्जी सूचना क्यों और किसने की दी थी. पड़ताल में रेलवे की फोर्स के साथ ही वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.