वाराणसी में 9 जनवरी को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. विजेताओं को स्कूटी और स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई है.
UP Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी में होने वाली ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन का दिन और स्थान बदल दिया है. कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा मैराथन 6 की बजाय 9 जनवरी को होगी.
मैराथन की शुरूआत सुबह 8 बजे सिगरा स्थित भारत माता मंदिर से होगी. यह बीएचयू गेट पर जाकर खत्म होगी. मैराथन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. हालांकि, अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. विजेताओं को स्कूटी और स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई है.
कांग्रेस का कहना है कि लड़कियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया है. मैराथन में शामिल होने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ब्लॉक और बूथवार ड्यूटी लगाई गई है. मैराथन की सर्वश्रेष्ठ धाविका को इनाम में स्कूटी मिलेगी. 25 लड़कियों को मोबाइल, 100 लड़कियों को फिटनेस बैंड और 1000 लड़कियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मैराथन में शामिल होने वाली सभी लड़कियों को मेडल और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
मैराथन से जुड़ने के लिए लड़कियां मोबाइल नंबर 9034032022 पर मिस्ड कॉल कर सकती हैं. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा है कि कांग्रेस का उद्देश्य है कि जिले की लड़कियां प्रियंका गांधी के विचारों को जानें-समझें, उनसे जुड़ें. कांग्रेस नारी शक्ति को सम्मान और महत्व देने वाली पार्टी है.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: बरेली में कांग्रेस पार्टी की मैराथन में भगदड़, कई लड़कियों को लगी चोट, यहां देखिए EXCLUSIVE वीडियो