Varanasi News: साइबर क्राइम टीम के हाथ लगा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला युवक, लंबे समय से थी तलाश

साइबर क्राइम टीम ने सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2022 1:09 PM

Varanasi News: साइबर क्राइम टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. टीम दो महीने से युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी. आरोपी युवक को साइबर क्राइम की टीम ने चन्दौली के पंडित दिन दयाल नगर के कोतवाली से गिफ्तार किया है.

युवक ने की थी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट

आरोपी युवक संजय राव ने पूछताछ में बताया कि इंफॉरेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री शिवानंद सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज अलीगढ़ से ली है. बीटेक करने के बाद नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने प्रदेश की सरकार और धर्म विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने लगा.

चंदौली से हुई युवक की गिरफ्तारी

प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल ने बताया कि 2 नवंबर को उच्च अधिकारियों द्वारा युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम आरोपी युवक की छानबीन कर रही थी. ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना मिलने पर आईपी ऐड्रेस, सीडीआरआई, एमआईसीटीआर के गहनता से जांच के बाद आरोपी संजय राव को दो महीने बाद पुलिस ने चन्दौली मुगलसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

युवका ने बताया क्यों की भड़काऊ पोस्ट

साइबर थाना प्रभारी राहुल शुक्ला के अनुसार, गिरफ्तार युवक ने बताया कि बीटेक करने के बाद काफी प्रयास के भी युवक को नौकरी नहीं मिली. इससे कुंठित होकर प्रदेश सरकार और हिंदु धर्म,पंडितों के खिलाफ, पुलिस के खिलाफ आपत्ति जनक बातें लिखकर पोस्ट किया था. आरोपी ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट करने के वजह से ट्विटर उसका अकॉउंट सस्पेंड कर दिया था

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version