23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: जिलाधिकारी ने की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई. साथ ही यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई और जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए.

Varanasi News: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान शर्मा ने डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई. साथ ही यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई और जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए.

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

इसके साथ ही परियोजना से संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उससे धनराशि की आरसी काटकर वसूली किए जाने का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के एमडी को 3 दिन के अंदर वाराणसी आकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने की भी बात कही.

निर्माणाधीन कार्य जल्द पूरे कराने के निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि, सीर गोवर्धन में निर्माणाधीन कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं. इसका प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान लोकार्पण होना है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संस्थाओं को सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश दिया.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी को चमकाने पर जोर, नगर आयुक्त ने तीन टीमों का किया गठन
बैठक में उपस्थित रहे ये अधिकारी

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी उन्होंने अपने निर्माणाधीन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें