12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Election Results 2022 Live: PM मोदी के गढ़ बनारस भाजपा का धमाल, सभी 8 सीटों पर खिला कमल

Varanasi Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आ रहे हैं. नतीजों में सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर थी. वाराणसी के सभी 8 विधानसभा सीटों को भाजपा ने अपने नाम कर लिया है.

लाइव अपडेट

बनारस के 8 विजयी प्रत्याशी

  • 1- शिवपुर - अनिल राजभर (बीजेपी)

  • 2- रोहनिया - सुनील पटेल (बीजेपी)

  • 3- कैंट - सौरभ श्रीवास्तव (बीजेपी)

  • 4- पिंडरा - अवधेश सिंह (बीजेपी)

  • 5- अजगरा - त्रिभुवन राम (बीजेपी)

  • 6- उत्तरी - रविन्द्र जायसवाल (बीजेपी)

  • 7- सेवापुरी- निल रतन सिंह नीलू- (बीजेपी )

  • 8- दक्षिणी- नीलकण्ठ तिवारी (बीजेपी)

वाराणसी दक्षिणी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ तिवारी जीते. वाराणसी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया सभी 8 सीटे जीत ली है.

  • नीलकंठ तिवारी - 99416

  • किशन दीक्षित - 88697

  • 10719 EVM और 3 पोस्टल कुल 10722 से जीते

बनारस के विजयी प्रत्याशी

  • शिवपुर - अनिल राजभर

  • रोहनिया - सुनील पटेल (बीजेपी)

  • कैंट - सौरभ श्रीवास्तव (बीजेपी)

  • पिंडरा - अवधेश सिंह (बीजेपी)

  • अजगरा - त्रिभुवन राम (बीजेपी)

  • उत्तरी - रविन्द्र जायसवाल (बीजेपी)

  • सेवापुरी- निल रतन सिंह नीलू- (बीजेपी)

वाराणसी दक्षिणी विधासभा से बड़ी खबर नीलकंठ तिवारी आगे निकले

  • 22 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 84205

  • नीलकंठ तिवारी - 86068

  • मुदिता कपूर-1814

वाराणसी उत्तरी

  • 30चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • रविन्द्र जायसवाल-127754

  • असफाक- 88966

  • श्याम प्रकाश - 10056

भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर

वाराणसी दक्षिणी

  • 20 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 79611

  • नीलकंठ तिवारी - 75784

  • मुदिता कपूर-1668

वाराणसी दक्षिणी

  • 16चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 62750

  • नीलकंठ तिवारी - 61374

  • मुदिता कपूर-1398

वाराणसी दक्षिणी

  • 14चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 56093

  • नीलकंठ तिवारी - 53073

  • मुदिता कपूर-1233

सेवापुरी

  • 29 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • नील रतन सिंह- 104913

  • सुरेंद्र सिंह पटेल- 82234

  • अरविंद कुमार त्रिपाठी-24006

रोहनिया

  • 11चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • डॉ सुनील पटेल- 38600

  • अभय पटेल-28589

  • अरुण सिंह पटेल- 10505

उत्तरी विधानसभा

  • 16 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • रविन्द्र जायसवाल-78215

  • असफाक- 33562

  • श्याम प्रकाश - 7355

वाराणसी दक्षिणी विधानसभा

  • 10 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 32986

  • नीलकंठ तिवारी - 43044

  • मुदिता कपूर- 961

पिंडरा

  • 14 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • डॉ अवधेश सिंह 38710

  • बाबूलाल 23352

  • अजय राय 20165

कैंट विधानसभा

  • 7 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • पूजा यादव - 10950

  • सौरभ श्रीवास्तव -34453

  • राजेश कुमार मिश्र -3372

वाराणसी दक्षिणी

  • 8 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • किशन दीक्षित - 27846

  • नीलकंठ तिवारी - 33426

  • मुदिता कपूर- 786

अजगरा-

  • 14 वे चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • त्रिभुवन राम - 51148

  • सुनील सोनकर- 37030

  • रघुनाथ चौधरी - 16859

वाराणसी उत्तरी

  • 10चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • रविन्द्र जायसवाल- 45862

  • असफाक- 22601

  • श्याम प्रकाश - 5345

वाराणसी उत्तरी

  • 11 चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • रविन्द्र जायसवाल- 51634

  • असफाक- 24041

  • श्याम प्रकाश - 5552

अजगरा-

  • 15 वे चक्र के बाद कुल प्राप्त मत

  • त्रिभुवन राम - 54857

  • सुनील सोनकर- 40528

  • रघुनाथ चौधरी - 18609

  • वाराणसी में बीजेपी 8 सीटो पर आगे चल रही है.

  • वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा सीट से नीलकंठ तिवारी 4 घंटे के बाद आगे हुए.

  • वाराणसी में प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

निलकंठ तिवारी हुए आगे

वाराणसी शहर दक्षिणी के छठे चक्र की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने 26787 मत प्राप्त करके आगे चल रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी किशन दीक्षित 19773 मत लेकर दूसरे स्थान पर चल रहे है.

बनारस के सभी 8 विधानसभा सीटों में से सभी सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना ली है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली

वाराणसी में जैसै-जैसे वोटो की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है. इसी खुशी को दोगिनी करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के बीचे-बीच फूलों की होली खेली.

Varanasi Election Results 2022 Live: Pm मोदी के गढ़ बनारस भाजपा का धमाल, सभी 8 सीटों पर खिला कमल
Varanasi election results 2022 live: pm मोदी के गढ़ बनारस भाजपा का धमाल, सभी 8 सीटों पर खिला कमल 1

अजगरा (सु.)

त्रिभुवन राम - बीजेपी - 19440

सुनील सोनकर - सुभासपा - 13054

वाराणसी बीजेपी 8 में से 5 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

विधान सभा शिवपुर

अनिल राजभर - बीजेपी - 8447

अरविंद राजभर - सुभासपा - 5712

सेवापुरी

नील रतन सिंह - बीजेपी - 3678

सुरेंद्र सिंह पटेल - सपा - 2840

रोहनिया

डॉ. सुनील पटेल - अपना दल (एस) - 3159

अभय पटेल - अपना दल (क) - 2401

वाराणसी :- रोहनियां

  • राउंड :- 1

  • समाजवादी पार्टी :-- 2401

  • बीजेपी :--- 3159

  • कॉंग्रेस :-- 297

  • बीएसपी :-- 1357

वाराणसी :-अजगरा

  • राउंड :- 3

  • समाजवादी पार्टी :-- 2045

  • बीजेपी :--- 4277

  • कॉंग्रेस :-- 91

  • बीएसपी :-- 1162

वाराणसी :-अजगरा

  • राउंड :- 3

  • समाजवादी पार्टी :-- 2045

  • बीजेपी :--- 4277

  • कॉंग्रेस :-- 91

  • बीएसपी :-- 1162

भाजपा के नीलकंठ तिवारी 7 हजार वोटों से पीछे

बनारस से बड़ी खबर सामने आ रही है. बनारस दक्षिणी सीट से भाजपा के निलकंठ तिवारी 7 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. सपा के किशन दीक्षित आगे चल रहे हैं.

  • वाराणसी उत्तरी से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे

  • वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे

  • वाराणसी कैंट से बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव आगे

  • सेवापुरी सीट से सपा सुरेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं

बनारस से सामने आया पहला रूझान

  • वाराणसी के पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे

  • वाराणीसी उत्तरी से भाजपा के रविन्द्र जायसवाल आगे

  • शिवपुर से अनिल राजभर आगे

  • दक्षिणी विधानसभा से भाजपा के नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं

  • वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं।

सुभासपा के पोलिंग एजेंट का हंगामा

  • EVM पर एजेंट न रखने जाने का आरोप

  • मोबाइल न लिए जाने का कर रहे हैं विरोध

  • मतगणना स्थल पर किया नारेबाजी

  • वोटिंग रोकने की दे रहे हैं धमकी

बनारस में धारा 144 लागू 

बनारस में मतगणना शुरू होगी. मतगणना को देखते हुए बनारस में घारा 144 लगा दी गयी है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि विजय होने पर कोई जुलूस नही निकलेगा. 8 विधानसभा के लिए 3 मंत्रियों सहित 70 लोगो की किस्मत का फैसला होगा. 8 विधानसभा के 3371 बूथों की गिनती शुरू होगी.

  • वाराणसी में कुछ देर में शुरू होगी मतों की गिनती.

  • 700 कर्मचारी करेगे मतों की गिनती.

  • एक टेबल पर 3 कर्मचारी ( एक सुपरवाइजर और दो काउंटिंग सहायक ) ईवीएम की मतों की गिनती करेगे.

  • पोस्टल बेलट की गणना के लिए अलग से कर्मचारी रहेंगे.

  • हर एक टेबल पर मतगणना की निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे।

  • 1 दर्जन जिलास्तरीय अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार मॉनिटरिंग करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वहीं आज 10 मार्च को नतीजे आएंगे. आज आने वाले नतीजों में सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर होंगी. वाराणसी के 8 विधानसभा सीटो का ब्यौरा भी आज आ जाएगा. पिछले चुनाव में बनारस के सभी सीटों में भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की थी. बता दें कि सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और सभी सीटो की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद बता चलेगा कि इस बार के चुनाव में किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

वाराणसी उत्तरी विधानसभा

वाराणसी की उत्तरी विधानसभा से बीजेपी रविंद्र जायसवाल को एक बार फिर मैदान में उतारा है. 2012 में 2017 में रविंद्र जायसवाल ने जीत हासिल कर के सरकार में मंत्री बने थे। बीजेपी नेतृत्व ने तीसरी बार विश्वास करते हुए मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने पुराने नेता असफाक अहमद डब्लू को टिकट दिया है.

वाराणसी दक्षिणी विधानसभा

दक्षिणी विधानसभा से श्यामदेव राय चौधरी ने 7 बार चुनाव जीत हासिल की 2017 में श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काट के बीजेपी ने अधिवक्ता नीलकंठ तिवारी को मैदान में उतारा और नीलकंठ तिवारी ने जीत हासिल कर के सरकार में मंत्री बने। बीजेपी नेतृत्व ने एक बार फिर नीलकंठ तिवारी को दक्षिणी विधानसभा से टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने जहा छात्र राजनीति और छात्रसंघ अध्यक्ष कामेश्वर दीक्षित किशन दीक्षित को टिकट दे कर मैदान में उतारा है.

पिंडरा विधानसभा

वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक अवधेश सिंह है. 2017 में कांग्रेस के बाहुबली विधायक अजय राय को हरा कर जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस से अजय राय ने नामांकन किया है. बसपा से बाबूलाल ने नामांकन किया है। सपा और अपना दल कमेरावादी गठबंधन से राजेश पटेल को टिकट मिला है.

कैंट विधानसभा

केंटोमेंट विधानसभा से बीजेपी नेतृत्व ने एक बार फिर विश्वास करते हुए सौरभ श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव को मैदान में उतारा है. बसपा ने कौशिक पांडेय और आम आदमी पार्टी राकेश पांडेय को टिकट दिया है.

शिवपुर विधानसभा

बीजेपी सरकार मैं मंत्री रहे अनिल राजभर मैदान में है और सुभासपा के राष्टीय अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में है. शिवपुर विधानसभा सीट का परिणाम पूर्वांचल में राजभर नेताओ की पैठ का आकलन कराएगी. कांग्रेस ने शिवपुर विधानसभा से गिरीश पांडेय और बसपा ने रवि मौर्या को मैदान में उतारा है.

सेवापुरी विधानसभा

सेवापुरी विधानसभा में बीजेपी ने नया प्रयोग करते हुए 2017 में अपना दल (एस) से जीत कर आए नील रतन पटेल को बीजेपी ने टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अंजू सिंह को और बसपा ने अरविंद त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

अजगरा विधानसभा

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सुभासपा के गठबंधन प्रत्याशी केलास नाथ सोनकर ने जीत हासिल की थी , सुभासपा और सपा का इस बार गठबंधन है और सुभासपा ने सपा गठबंधन ने नए चेहरे सुनील राजभर को मैदान में उतारा है. इस बार बीजेपी ने टी राम को टिकट दिया है. बसपा ने इस बार रघुनाथ चौधरी को टिकट दिया है.

रोहनिया विधानसभा

रोहनिया सीट इस बार एक ही परिवार की जंग रोमांचक बनाएंगी। 2017 में बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह ने जीत हासिल की थी , इस बार ये सीट बीजेपी ने अपने गठबंधन के सहयोगी अपना दल ( एस) के पास है। अपना दल ( एस) ने इस बार प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पटेल को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने राजेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है, रोहनिया विधानसभा सीट को ले कर सपा अपना दल कमेरावादी गठबंधन में सीट अपना दल कमेरावादी को दी है अपना दल कमेरावादी ने अभय पटेल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें