Varanasi News: अब डाक विभाग के पोस्टकार्ड पर दिखेगी वाराणसी की गंगा आरती, ये है कीमत

Ganga Aarti In Varanasi: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति को दर्शाता गंगा घाट पर प्राचीन काल से कई चीजें विकसित हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2021 9:52 AM
an image

वाराणसी के घाट व दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती पर डाक विभाग ने पिक्चर पोस्टकार्ड और विशेष विरूपण जारी किया है. गंगा के घाटों पर सदियों से आयोजित होती आ रही गंगा आरती के वैभव और विरासत को डाक विभाग ने सहेजते हुए पोस्टर जारी कर गंगा के घाट व गंगा सेवा निधि द्वारा की जाने वाली गंगा आरती को इतिहास के तौर पर अंकित कर दिया.

आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में ‘वाराणसी के घाट’ पर डाक विभाग द्वारा पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण और विशेष विरूपण जारी करते हुए पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति को दर्शाता गंगा घाट पर प्राचीन काल से विकसित हुई है. उन्होंने कहा कि वाराणसी के घाटों की जगप्रसिद्ध महिमा है. यहां जीवन से लेकर मृत्यु तक का राग सुना जा सकता है. सिर्फ धर्म और अध्यात्म ही नहीं बल्कि ज्ञान की गंगा भी यहां बहती है.

यह कार्यक्रम वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव व प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी , इलाहाबाद के तत्वावधान में वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित किया गया था. इस दौरान बताया गया कि एक पोस्टकार्ड की कीमत 26 रुपये है. लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं.

कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल ने प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, गंगा सेवा निधि ट्रस्ट बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, प्रयाग फिलेटलिक सोसाइटी के संयोजक राहुल गांगुली संग उक्त पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण किया.

Also Read: वाराणसी: बच्चे ने पड़ोसी का मोबाइल चुरा लिया, पुलिस ने समझाकर छोड़ा, बाद में नाबालिग ने कर ली खुदकुशी

इनपुट : विपिन सिंह

Exit mobile version