Varanasi News: ज्ञानवापी मामले में आज अहम सुनवाई, मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा करने की मांग पर भी जिरह
पिछली दो सुनवाइयों में प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी पक्ष के प्रमुख वकील अभयनाथ यादव के निधन का हवाला देते हुए दोबारा कोर्ट में इस मामले की नए सिरे से तैयारी के लिए अदालत से समय मांगा गया था.
Varanasi News: वाराणसी जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर दो बजे से सुनवाई होगी. 18 अगस्त की तिथि पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया ने दोनों अधिवक्ताओं का वकालतनामा कोर्ट में पेश किया था. प्रतिवादी के 10 दिन का फिर समय मांगने पर कोर्ट ने 500 रुपये हर्जाना लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि तय की थी.
जिस प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जिला जज की अदालत में सुनवाई चल रही है. वहीं पूजा पाठ की अर्जी पर भी आज सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडे की अदालत में सुनवाई होगी. अविमुक्तेश्वर भगवान आदि की तरफ से दाखिल वाद पर भी सोमवार को सुनवाई होगी. इस प्रकरण में दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व खजुरी निवासी अजीत सिंह मस्जिद के नीचे विराजमान अभी मुक्तेश्वर के पूजा पाठ भजन कीर्तन की अनुमति मांगी है.
Also Read: UP News: सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी, पुलिस ने जांच में किया चौंकाने वाला खुलासा
पिछली दो सुनवाइयों में प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी पक्ष के प्रमुख वकील अभयनाथ यादव के निधन का हवाला देते हुए दोबारा कोर्ट में इस मामले की नए सिरे से तैयारी के लिए अदालत से समय मांगा गया था. दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन हो गया. रविवार यानी 31 जुलाई की देर रात उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ. परिवार के लोग उन्हें मकबूल आलम स्थित एक निजी अस्पताल लेकर कर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभय नाथ यादव वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे.