Varanasi News: NEET-UG प्रवेश परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धांधली पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. NEET-UG के प्रवेश परीक्षा में 16 कैंडिडेट्स के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिलने के आधार पर उनका परिणाम रोक दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सॉल्वर गिरोह की भूमिका की सूचना पहले दी गई थी और रिजल्ट रोकने की गुहार लगाई गई थी. वहीं, सॉल्वर गैंग की हिना विस्वास को अनफेयर मीन्स इस्तेमाल करने के कारण दो साल के लिए बैन लगा दिया है.
Also Read: NEET Exam: पुलिस के रडार पर सॉल्वर गैंग के 25 लोग, 50 दिन बाद भी मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर
NEET-UG प्रवेश परीक्षा के परिणामों में सॉल्वर गैंग की भूमिका मिलने के मजबूत साक्ष्यों के आधार पर 16 अभ्यर्थियों के परीक्षा रिजल्ट रोक दिया गया है. यह 16 अभ्यर्थी वो हैं जो सॉल्वर गैंग के संपर्क में थे. वहीं, हिना विस्वास को अनफेयर मीन्स इस्तेमाल करने के कारण दो साल के लिए बैन किया गया है. बताते चलें कि सॉल्वर गैंग के फरार मास्टरमाइंड नीलेश कुमार उर्फ प्रेमकुमार उर्फ PK के संपर्क में आई त्रिपुरा की हिना विस्वास की जगह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा जूही को सारनाथ स्थित एक परीक्षा केंद्र से कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच में दबोचा था.
मामले में पुलिस की छानबीन में 25 और कैंडिडेट्स के संपर्क में आने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और ओडिशा के इन 25 कैंडिडेट्स का विवरण और उनके फिंगर प्रिंट के सैंपल इकट्ठा करके परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सूचना दी थी और परिणाम रोकने का आग्रह किया था. सॉल्वर गैंग का फरार का मास्टरमाइंड प्रेम कुमार उर्फ नीलेश उर्फ PK ने कानूनी शिकंजे से बचने के लिए अपनी बीमारी का बहाना बनाकर जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत दी थी. जिस पर लंबी सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति ने खारिज कर दिया था.
Also Read: NEET Solver Gang : सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों की हुई पहचान, दोनों भूमिगत
पुलिस के मजबूत साक्ष्यों के सामने पीके के अधिवक्ता की सारी दलीलें कमजोर पड़ गई. इसके साथ जेल में बंद सॉल्वर गैंग के राजू की जमानत अर्जी भी खारिज हो गई. पूरे मामले में सीपी ए सतीश गणेश ने सभी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई सॉल्वर गैंग के खिलाफ पूरी कर ली है. पुलिस को गैंग के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर न्यायालय से सभी को दोषी करार देकर गिरफ्तारी की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स के रिजल्ट रोके गए है, उनके नाम गोपनीयता के कारण सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)