Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रशासन नहीं दे रहा रैली की इजाजत, आम आदमी पार्टी का आरोप
Varanasi News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रशासन उन्हें रैली की इजाजत नहीं दे रहा है.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. यूपी को साधने के लिए पूर्वांचल के हॉट सीट वाराणसी में सभी दमखम दिखाना चाहते हैं. इसी कड़ी में 21 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी यहां तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिल रही है. दिल्ली सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं को गिनाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय ने वाराणसी सर्किट हाउस में केजरीवाल सरकार के तारीफों की पुल बांधे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 403 सीटों में से 162 सीट पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाने की बात पर सराहना करते हुए इसका समर्थन किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी में भी महिला कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाने की बात कही. अभिनव राय का कहना था कि निश्चित तौर पर प्रियंका गांधी के इस ऐलान का हम समर्थन करते हैं. आधी आबादी को यह सम्मान अवश्य मिलना चाहिए. हम आम आदमी पार्टी के लोग हमारी सभी आवेदक महिला कार्यकर्ताओं को टिकट देने का प्रयास करेंगे.
Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में 21 अक्टूबर को AAP निकालेगी तिरंगा संकल्प यात्रा, यह है पूरी रणनीति
प्रियंका गांधी की किसान रैली में जुटी 1 लाख के करीब भीड़ की तर्ज पर वाराणसी में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में लगभग 2 लाख भीड़ जुटाने के प्रश्न पर अभिनव राय ने बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रैलियों व जनसभाओं में समर्थक आते हैं. बीजेपी अपनी रैलियों में भीड़ जुटाती है. यह बहुत बड़ा अंतर है. हम संख्या पर बल न देकर जनहित मुद्दों पर बल देते हैं. हम फ्री बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ पर बल देते हैं जबकि कांग्रेस या बीजेपी सिर्फ अपनी रैलियों में भीड़ पर बल देती हैंं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय ने कहा कि अलग- अलग पार्टियों के क्या मुद्दे हैं, इस पर हम ध्यान न देकर अपनी पार्टी द्वारा दिल्ली में स्थापित राम राज्य के मुद्दों पर जनता के हितों को लेकर चल रहे हैं. दिल्ली में 100 में 80 प्रतिशत लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं, पानी फ्री में मिलता है, वर्ल्ड क्लास शिक्षा, वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं, हर गली में सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई, हर बुजुर्गों को पेंशन समेत तीर्थ यात्रा, हर घर को मुफ्त राशन डिलीवरी आदि का लाभ मिलता है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट- विपिन सिंह