Varanasi News: काशी घूमने गए दिल्ली के युवकों की नाव गंगा में पलटी, टला बड़ा हादसा
Varanasi News: नाव पलटने के बाद गंगा में नाविक और आसपास नाव में मौजूद लोग चिल्लाने लगे, लेकिन गंगा पुत्र नाविकों ने गंगा में छलांग लगा दी और सभी 7 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
Varanasi News: भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट के सामने गंगा में देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया. गंगा में एक बजड़े से टकरा कर एक छोटी नाव पलट गई. नाव पर सवार 7 लोगों को आस पास मौजूद नाविकों ने गंगा में छलांग लगा कर यात्रियों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. नाविकों के साहस और तत्परता देखकर गंगा में नौकायन कर रहे लोगों ने उनकी प्रशंसा की. स्थानीय लोगों ने जहां नाविकों की तारीफ की, वहीं सूचना पर समय से पुलिस के न पहुंचने पर आक्रोश भी झाहिर किया।
दिल्ली से काशी घूमने आया था 7 युवकों का दल
दिल्ली से 7 युवकों का दल काशी घूमने के लिए आया था. देर शाम युवकों का ग्रुप अस्सी घाट पहुंचा. युवकों ने अस्सी से एक छोटी नाव किराए पर ली और गंगा आरती देखने के लिए आरती घाट दशाश्वमेध जा रहे थे. नाव पर सवार होकर केदार घाट के सामने पहुंचते ही बीच गंगा में दशाश्वमेध घाट की और से आ रहे बजड़े से छोटी नाव टकरा कर पलट गई.
Also Read: Varanasi News: नेपाल के PM की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे…
नाविकों ने सभी युवकों को निकाला बाहर
नाव पलटने के बाद गंगा में नाविक और आसपास नाव में मौजूद लोग चिल्लाने लगे, लेकिन गंगा पुत्र नाविकों ने गंगा में छलांग लगा दी और सभी 7 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
Also Read: वाराणसी में अपने भव्य स्वागत से अभिभूत हुए नेपाल के पीएम, सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ के किए दर्शन
हादसे की हो रही जांच
गंगा में दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अस्सी ने बताया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सभी सुरक्षित हैं. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह वाराणसी