वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की आरती, काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की तैयारियों का लिया जायजा

सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में पूजा आरती की. उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 8:47 PM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को वाराणसी पहुंचे. काशी आने के बाद सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. यहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसे देखते हुए सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में आरती करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों की समीक्षा की.


Also Read: Varanasi News: PM नरेंद्र मोदी के आने से पहले CM योगी और डिप्टी CM केशव प्रसाद पहुंच रहे काशी, परखेंगे तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपने काशी दौरे की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कल, 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है. काशी में विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन होगा. यह काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगा. मैं आप सभी से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करूंगा.


Also Read: मातंग काल में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, सिर्फ 20 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त, जानिए

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और संतों के यहां आने के साथ यह हम सभी के लिए गर्व का दिन होगा. यह परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और अब पूरी हुई है:

बता दें, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए दो दिनों के दौरे पर काशी पहुंचेंगे. उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. काशी दौरे के अगले दिन मंगलवार (14 दिसंबर) को पीएम मोदी साढ़े 3.30 बजे स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती में शामिल होंगे. पीएम मोदी बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

Also Read: दिव्य काशी-भव्य काशी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण, BJP की ये है तैयारी

बाबा काल भैरव के महंत ने बताया कि काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन हो रहा है. वो काशी के रक्षपाल देव बाबा कालभैरव के मंदिर जाकर विशेष विधि से पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी लगभग आधे घंटे काल भैरव मंदिर में बिताएंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version