वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काल भैरव मंदिर में की आरती, काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण की तैयारियों का लिया जायजा
सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में पूजा आरती की. उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को वाराणसी पहुंचे. काशी आने के बाद सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की.
#WATCH | Chief Minister Yogi Adityanath performs 'aarti' at Kaal Bhairav temple in Varanasi pic.twitter.com/Eorfx5IyFI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 12, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. यहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसे देखते हुए सीएम योगी ने काल भैरव मंदिर में आरती करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों की समीक्षा की.
Chief Minister Yogi Adityanath reviews preparations at Kashi Vishwanath temple, ahead of inauguration of Kashi Vishwanath Dham by PM Modi tomorrow, December 13. pic.twitter.com/kQUQONtjOA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 12, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपने काशी दौरे की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कल, 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है. काशी में विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन होगा. यह काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगा. मैं आप सभी से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करूंगा.
Tomorrow, 13th December is a landmark day. At a special programme in Kashi, the Shri Kashi Vishwanath Dham project will be inaugurated. This will add to Kashi's spiritual vibrancy. I would urge you all to join tomorrow's programme. https://t.co/DvTrEKfSzk pic.twitter.com/p2zGMZNv2U
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2021
Also Read: मातंग काल में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, सिर्फ 20 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त, जानिए
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और संतों के यहां आने के साथ यह हम सभी के लिए गर्व का दिन होगा. यह परियोजना 2018 में शुरू हुई थी और अब पूरी हुई है:
बता दें, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए दो दिनों के दौरे पर काशी पहुंचेंगे. उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. काशी दौरे के अगले दिन मंगलवार (14 दिसंबर) को पीएम मोदी साढ़े 3.30 बजे स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती में शामिल होंगे. पीएम मोदी बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अहम बैठक भी करेंगे.
बाबा काल भैरव के महंत ने बताया कि काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन हो रहा है. वो काशी के रक्षपाल देव बाबा कालभैरव के मंदिर जाकर विशेष विधि से पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी लगभग आधे घंटे काल भैरव मंदिर में बिताएंगे.
Posted By: Achyut Kumar