Varanasi News: कोरोना फ्री वाराणसी में फिर मिले मरीज, प्रशासन ने की लोगों से गाइडलाइंस मानने की अपील

कोरोना फ्री होने के बाद काशी में संक्रमण का केस मंगलवार को मिला. इसे देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. वाराणसी पूरी तरह कोरोना मुक्त नहीं हुआ है. कुछ दिनों से जनपद कोरोना मुक्त था. इसे देख लोग कोरोना से चिंतामुक्त हो गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2021 11:18 AM

Varanasi News: त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने काशी की जनता से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है. कोरोना फ्री होने के बाद काशी में संक्रमण का केस मंगलवार को मिला. इसे देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. वाराणसी पूरी तरह कोरोना मुक्त नहीं हुआ है. कुछ दिनों से जनपद कोरोना मुक्त था. इसे देख लोग कोरोना से चिंतामुक्त हो गए थे. लोगों ने मास्क, सैनेटाइजर, दो गज दूरी समेत गाइडलाइंस को नजरंदाज करना शुरू कर दिया था.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में वकील की पिटाई, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी का यही प्रयास है कि जन सामान्य तक विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन की जानकारी पहुंचाई जाए. लोगों को अब भी मास्क पहनने, एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखने और हाथ धोने के बारे में जागरूक रहने की बहुत आवश्यकता है. अभी कोरोना संकट गया नहीं है.

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक त्योहारों में मार्केट लोगों की भीड़ बढ़ी है. लोग मास्क और दो गज की दूरी को नजरंदाज कर रहे है. हमें अभी और सतर्कता की जरुरत है. दशहरा और दीपावली पर बाजारों में काफी रौनक रहती है. हमें विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. हमें डिजिटल पेमेंट के विकल्पों का प्रयास करना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों और अन्य जगहों पर आवश्यकता होने पर ही जाएं. अपना और पूरे परिवार का बचाव आप स्वयं ही कर सकते हैं. पूरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम पर है. घर से बाहर निकलें तो कोरोना गाइडलाइंस को जरूर मानें.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से रिले प्रसारण 31 अक्टूबर से होगा बंद, प्रसार भारती ने बतायी यह वजह
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय 

  • सार्वजनिक स्थान, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

  • हर आधे घंटे में सैनेटाइजर या साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें.

  • खांसते और छींकते समय रूमाल का उपयोग करें.

  • घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version