Varanasi News: देव दीपावली की तैयारी में जुटी काशी, दीयों से जगमगाएंगे 84 घाट
वाराणसी में 19 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली मनाई जाएगी. इस देव दीपावली को देखने के लिए पूरे विश्व से लोग आते है. देवताओं की इस दीपावली को काशी में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है.
Varanasi News: 19 नवंबर को काशी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली मनाई जाएगी. इस पर्व को देखने के लिए पूरे विश्व से लोगों का आना जाना लगा रहता है. देवताओं की इस दीपावली को काशी में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसकी तैयारियां अब पूरे जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. इस बार सबसे अधिक पर्यटक बिहार, बंगाल और दक्षिण भारत से आ रहे हैं. ऐसे में यहां होटलों की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी हैं.
काशी की देव दीपावली मतलब देवताओं का धरा पर उतरने का पर्व. इस पर्व के आने का इंतजार सभी को सालभर से रहता है. देव दीपावली मनाने की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. यहां दीपों की रोशनी से एक साथ 84 गंगा घाट जगमगा उठेंगे. दीपों की दमक से पहले काशी में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.
कोरोना संक्रमण की वजह से एक लंबे समय से बेरोजगारी और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे पर्यटन उद्योग को पर्यटकों के आगमन से संजीवनी मिली है. करीब एक माह पहले ही होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है और नावों की बुकिंग भी तेज हो गई है. नाविक भरत निषाद के मुताबिक, सभी बड़ी नावें बुक हो चुकी है, इस बार सबसे ज्यादा पर्यटक बिहार, बंगाल और दक्षिण भारत से आ रहे हैं.
Also Read: Varanasi News: 5 मिनट में कालिया नाग को नाथेंगे श्रीकृष्ण, शिव की नगरी में सोमवार को कान्हा की लीला
गंगा में नौका विहार करते हुए गंगा घाटों को निहारना भी अब थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि छोटी और बड़ी नावों, बजड़ों की बुकिंग होटलों की ओर से की जा रही है. पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल द्वारा शानदार पैकेज तैयार किया जा रहा है. पैकेज में घाटों का नजारा दिखाने, गंगा आरती का वीआईपी दर्शन कराना आदि शामिल है. काशी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को भी इस पैकेज में जोड़ा गया है.
कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार विदेशी सैलानियों की कमी दिखेगी. कोरोना के केसों में कमी आने के बाद होटल उद्योग में तेजी आई है. बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटक धार्मिक स्थलों को देखने आ रहे हैं. घाटों पर जीविकोपार्जन करने वाले सभी चेहरों पर इस देव् दीपावली में मुस्कान देखने को मिल रही हैं.
रिपोर्ट-विपिन सिंह