Varanasi News: वाराणसी में किसानों की सहमति के बिना काटी गई फसल, जानें क्या बोले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

Varanasi News: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जो भी लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि किसानों के असहमति से जमीन लेकर फसल काटी गई है. वो पूरी तरह से अफवाह है. इन पर विधिक कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2021 7:54 PM

Varanasi News: पीएम मोदी की वाराणसी में होने जा रही जनसभा को लेकर किसानों की बिना सहमति के फसल काटने और मुआवजा धनराशि न मिलने की बात को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अफवाह करार दिया. उन्होंने ऐसे लोगों पर विधिक कार्रवाई करने की भी बात कही.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पीएम मोदी की जनसभा हेतु काटी गयी फसलों को लेकर विपक्ष द्वारा चल रहे विवाद पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ट्विटर पर यह अफवाह फैलाई जा रही हैं कि किसानों को मुआवजा दिए बगैर उनकी अनुमति के फसल काटी गई है जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद बात है. किसानों को एमएसपी मूल्य 1940 रुपये सरकारी क्रय धनराशि के मुताबिक मुआवजा राशि देकर फसल काटी गई है.

Also Read: Varanasi News: प्रियंका गांधी से डर गये हैं मोदी, इसीलिए कर रहे काशी में रैली, बोले पूर्व विधायक अजय राय

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि किसी की भी भूमि असहमति से नही ली गई है. जिस रिंग रोड भूमि का उद्घाटन हो रहा है, वो 4030 करोड़ की भूमि पर बनी हुई है और मुआवजा 570 करोड़ रुपये भी किसानों को दे दिया गया है. इन्हीं किसानों की ही भूमि का सर्किल रेट आगे बढ़ेगा और आने वाले समय में रिंग रोड बहुत बड़ा वरदान साबित होगी.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी 25 अक्टूबर को आएंगे वाराणसी, रिंग रोड सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि किसानों के असहमति से जमीन लेकर फसल काटी गई है. वो पूरी तरह से अफवाह है. इन पर विधिक कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही हैं. इन फसलों की धनराशि 8 लाख रुपये तय हुई थी, जिनको चेक के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जा रहा है. अधिकतर किसानों को मिल गया है. बाकी किसानों को भी आज मिल जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version