Loading election data...

UPSC Free Coaching: खुशखबरी! सिविल सेवा परीक्षा के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, छात्राओं को मिलेगी ये सुविधा

UPSC Free Coaching: बता दें कि विश्वविद्यालय में 100 सीटों पर फ्री में कोचिंग कराई जाती है. 2023 बैच में एंट्री पाने के लिए 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें से 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2022 8:00 AM

UPSC Free Coaching: सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय में निःशुल्क कोचिंग के लिए बहुत दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा. अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग ने अपने एंट्रेंस का डेट जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड 27 जुलाई को आ जाएगा. यह परीक्षा 7 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी. इस कोचिंग में IAS-PCS के लिए प्री और मेन परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. 2023 बैच के एंट्रेंस के लिए दो हजार छात्रों ने अप्लाई किया था. एडमिट कार्ड 27 जुलाई को BHU की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

BHU में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली निशुल्क कोचिंग संस्था डा.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र ने प्रवेश के लिए 7 अगस्त की तिथि जारी कर दी है. यह निशुल्क कोचिंग सुविधा केवल अनुसूचित जाति वाले कैंडिडेट के लिए है. परीक्षा के लिए कैंपस में दो सेंटर बनाए गए हैं. BHU स्थित महिला महाविद्यालय और विज्ञान संस्थान में ही एंट्रेंस होगा.

बता दें कि विश्वविद्यालय में 100 सीटों पर फ्री में कोचिंग कराई जाती है. 2023 बैच में एंट्री पाने के लिए 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें से 33 प्रतिशत सीटें महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं. जो भी छात्र इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मुफ्त में यूपीएससी एग्जाम के प्री और मेन्स की तैयारी कराई जाएगी. फ्री कोचिंग की यह सुविधा केवल अनुसूचित जाति ( SC) के उम्मीदवारों के लिए ही होती है. इसी कैटेगरी से आने वाले छात्र ही इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: UP Breaking News Live: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर फैसला आज

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा सेंटर पर समय से एक घंटे पहले ही उपस्थित होना अनिवार्य है. यानी कि 8 बजे आप हर हाल में सेंटर पर पहुंच जाए. नहीं तो उसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि यदि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो अंबेडकर केंद्र के मेल और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने BHU में पहले डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया था।इस कोचिंग में 100 छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरुम, लाइब्रेरी, हाई-स्पीड वाई-फाई आदि सुविधाएं होंगी. शुभारंभ के दौरान बताया गया था कि इस सेंटर पर तैयारी करने वाले 100 छात्रों में से 10 को प्री एग्जाम में क्वालिफाई कराया जाएगा. क्लास में कड़ाई बरती जाएगी. टारगेट पूरा नहीं किया तो सेंटर वापस लेकर दूसरे विश्वविद्यालय को दे देंगे. इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रो. आरएन खरवार बनाए गए थे.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version