Varanasi News: बीएचयू में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को मिली धमकी, थाना क्षेत्र को लेकर उलझी पुलिस
Varanasi News: बीएचयू में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती को गोली से मारने की धमकी मिली है. वहीं, पुलिस कार्रवाई करने की बजाय थाना क्षेत्र को लेकर उलझी हुई है.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर तीन मनबढ़ों ने बीएचयू अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में घुसकर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी. सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारियों ने जब आपत्ति जताई तो वह सभी को खत्म करने की धमकी देते हुए निकल गए. पीड़िता अब दो थानों के चक्रव्यूह में फंस गई है.
पीड़िता के मुताबिक, वह बीएचयू अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर में काम करती है. घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाते समय एक युवक उसे अक्सर रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ करता था. पीड़िता के विरोध के बाद युवक उसे पहले गाली दी, फिर कार्यस्थल पर दो अन्य युवकों संग पहुंचकर असलहा चमकाते हुए धमकी दी.
Also Read: Varanasi News: संपूर्णानंद संस्कृत विवि में हिंदू पाठ्यक्रम में एमए की पढ़ाई जल्द, सिलेबस तैयार
पीड़िता के मुताबिक, वह पहले लंका थाना गई, जहां उसे यह कहकर चितईपुर थाने भेजा गया कि युवक रहने वाला सुंदरपुर का है. वहीं, चितईपुर थाने से पीड़िता को कहा गया कि घटनास्थल बीएचयू का है, इसलिए थाना लंका जाइये.
Also Read: Varanasi News: जब मंदिर से निकलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षी को लगाया गले
रिपोर्ट- विपिन सिंह