Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद महिला हिंसा के मामलों को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, वाराणसी के सुंदरपुर क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने देवर पर रेप का आरोप लगाया. विवाहिता की शिकायत है कि पति ने भी इस कुकृत्य में देवर को सहयोग दिया. लंका थाने की पुलिस को उच्च अधिकारी का आदेश मिला. इसके बावजूद उसका केस दर्ज नहीं किया गया है. मामले को दूसरे थाने का क्षेत्र बताकर पीड़िता को चितईपुर थाने भेज दिया.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति की बचायी जान
बताया जाता है सुंदरपुर क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता अपनी छोटी बहन के साथ मायके में रहती है. 25 तारीख की देर रात उसके पति और देवर उसके घर में जबरदस्ती घुस गए. विवाहिता ने इतनी रात को घर आने का कारण पूछा तो पति और देवर ने मारपीट की. बचाव करने आई विवाहिता की छोटी बहन को मुंह दबाकर दूसरे कमरे में ले गए और मारपीट की. इस दौरान समूचे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया.
मामला मेरे संज्ञान में है. यह विवाद पति-पत्नी के बीच का है. लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज करके केस को चितईपुर ट्रांसफर कर देना चाहिए था. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीण सिंह, ACP, भेलूपुर
आरोप है कि विवाहिता के देवर ने उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद पति और देवर घर से भाग गए. पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी दी. रात ज्यादा होने की वजह से लंका थाने में सुबह मामला दर्ज करने का भरोसा देकर पुलिस चली गई. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर अपनी पीड़ा बताई. अपर पुलिस आयुक्त ने लंका थाने को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बिहार के दो अपराधी घायल
इसके बाद पीड़िता लंका थाने पहुंची और पुलिस को मामला दर्ज करने की बात कही. लेकिन, पुलिस ने दूसरे दिन आने की बात कही. अगले दिन पीड़िता को चितईपुर थाने का मामला बता कर टरका दिया गया. पूरे घटना में चितईपुर पुलिस ने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया पर अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)