काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन पर 7 लाख घरों में भेजी जाएगी खास मिठाई, 600 हलवाई बनाने में जुटे

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रसाद के रूप में 7 लाख घरों में खास मिठाई भेजी जाएगी. इसे तैयार करने में 600 लोग जुटे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 4:50 PM
an image

Varanasi News: 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. लोकार्पण के लिए आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी काशी प्रवास के दौरान बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) स्थित गेस्ट हाउस के VVIP सुइट में ठहरेंगे, जहां उनके लिए हर प्रकार की उचित व्यवस्था की गई है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यक्रम को लेकर काशीवासियों में खासा उत्साह है. धाम के लोकार्पण पर काशी के 7 लाख घरों में लड्‌डू बांटने की भी तैयारी चल रही है. इसे बनाने में 14 हजार किलो बेसन, 7 हजार किलो चीनी और 7 हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है.

BLW में ठहरने का इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. उनके ठहरने की व्यवस्था BLW स्थित रेल इंजन कारखाना में की गई है. इस वीवीआईपी सुइट में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं, जिसमें 3 कमरे, 2 बॉथरूम, लॉबी, डायनिंग एरिया है. इसे स्पेशल लुक दिया गया है. सुइट में किचन भी है, जिसमें जरूरत का हर सामान मौजूद रहेगा. इसके अलावा कमरे में सोफा, एसी, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, टीवी, बेड, रनिंग साइकिल, स्पेशल लाइट, पर्दा समेत सभी सामान नया है. यही नहीं, दीवार पर लगी टाइल्स हो या फिर फॉल सीलिंग सब कुछ नया लगाया गया है.

Also Read: Kashi Vishwanath Corridor: उद्घाटन से पहले देखिए पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक

पीएम मोदी की सुबह में मॉर्निंग वॉक की आदत को देखते हुए गेस्ट हाउस में मौजूद पार्क में छोटे-छोटे पेड़ भी लगाए गए हैं. घास की कटिंग की गई है. पार्क में योग करने की व्यवस्था रहेगी. पीएम के साथ आ रहे अन्य अफसरों के भी रुकने की व्यवस्था इसी गेस्ट हाउस के 20 कमरों में की गई है.

Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मस्जिद को भगवा रंग में रंगने पर विवाद, ऐसे निकला समाधान
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

BLW गेस्ट हाउस में इन दो दिनों में पूरी चौकस व्यवस्था रहेगी. पीएम मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात भी BLW परिसर में ही होनी है. लोकार्पण के बाद काशी के सभी 7 लाख घरों में 7 लाख लड्डू के प्रसाद वितरण के लिए 600 लोग लड्डू बनाने में जुटे हैं. 14 हजार किलो बेसन और 7 हजार किलो चीनी के साथ बन रहे प्रसाद को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार कराया जा रहा है.

12 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा लड्डू

लड्डू बनाने के लिए 10 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें करीब 600 मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं. इस काम के लिए हलवाई लड्डू की पाग चढ़ा रहे हैं, तो महिलाएं उसे आकार दे रही हैं. वहीं पैकिंग करने के लिए पुरुष और महिलाएं लगे हुए हैं. 12 दिसंबर तक पूरी पैकिंग होने के साथ ही मंदिर प्रशासन को लड्‌डू हैंडओवर करने होंगे. बाबा का प्रसाद बंटवाने के लिए खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी को चमकाने पर जोर, नगर आयुक्त ने तीन टीमों का किया गठन

कॉरिडोर के उद्घाटन के दिन हर घर में लड्डू देने की व्यवस्था की जा रही है. लड्डू के आकार के अनुसार प्रसाद संख्या निर्धारित की जाएगी. यदि लड्डू बड़े होंगे तो हर पैकेट में दो-दो और यदि छोटे आकार के लड्डू होंगे तो चार-चार की पैकिंग की जाएगी. 7 लाख घरों में लड्डू बांटने के लिए एडीएम सिविल सप्लाई के कोटेदारों और कुछ स्वयं सेवकों के जरिए इसे किया जाएगा.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Exit mobile version