काशी में RSS शाखा संचालन के दौरान बमबाजी, इलाके में दहशत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की.
Varanasi News: काशी नगरी के सिगरा थाने के पितरकुंडा पोखरे के पास बम फेंके जाने की सूचना पर हड़कंप मंच गया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की. बताया जाता है सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा पोखरे के पास राष्ट्रीय सेवक संघ शाखा का संचालन होता है.
शाखा संचालक विजय जायसवाल ने बताया कि सुबह शाखा का संचालन हो रहा था. उसी समय पूर्व दिशा से एक के बाद लगातार कई बम फेंके गए. एक बम पर पानी डाल दिया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो. लेकिन, तीन बम दीवार के पीछे फटा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.
विजय जायसवाल ने आंशका व्यक्त की है कि सुतली बम या कुछ और फेंका गया है. उनके मुताबिक कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि यहां पर आरएसएस की शाखा का संचालन हो. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सिगरा अनूप शुक्ला पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया.
प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के मुताबिक घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की गई है. मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)