Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी को चमकाने पर जोर, नगर आयुक्त ने तीन टीमों का किया गठन
पीएम मोदी के दौरे से पहले नगर निगम काशी को चमकाने में जुट गया है. इसके लिए नगर आयुक्त ने तीन टीमों का गठन किया गया है.
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर धाम का लोकार्पण करने के अवसर पर पूरी काशी की साफ- सफाई और व्यवस्था को लेकर नगर निगम चौकस है. शहर की सफाई व्यवस्था और प्रतिबंधित विज्ञापन, मलबा का निस्तारण, निराश्रित पशुओं को हटाने से सम्बंधित सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तीन टीमों का गठन किया है. ये टीमें रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक पूरे नगर का भ्रमण कर समस्याओं का निस्तारण करायेगी.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के उपलक्ष्य में शहर में आयोजित विभिन्न महोत्सवों के मद्देनजर साफ़ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए नगर निगम के सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी अपने जोन में नियमित रूप से रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक जनहित से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु भ्रमण करें.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने प्रतिदिन निरीक्षण में प्राप्त सभी शिकायतों एवं समस्याओं को कम्प्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन किये जाने हेतु कम्प्यूटर कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया गया है. भ्रमण कार्यक्रम नियमित रूप से प्रतिदिन चलेगा.
Also Read: Varanasi News: आज स्वच्छता जन आंदोलन बन चुका है, काशी में बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
शहर में 1 माह तक चलने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत सम्पूर्ण नगर क्षेत्र एवं घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था, सीवर समस्या निस्तारण, अवैध अतिक्रमण हटाना, मलबा का निस्तारण, मार्ग प्रकाश, निराश्रित पशुओं को हटाने, अनाधिकृत बैनर पोस्टर व अन्य प्रकार के अवरोधक/ विद्रुप्रचार सामग्री, प्रतिबन्धित विज्ञापन सामग्री को साफ कराने हेतु सघन स्थलीय निरीक्षण करने हेतु नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तीन टीमों का गठन किया है. ये टीमें रात दस बजे से बारह बजे तक पूरे नगर का भ्रमण कर समस्याओं का निस्तारण करायेगी.
प्रथम टीम में स्वयं नगर आयुक्त प्रणय सिंह, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह, दूसरी टीम में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियन्ता दिलीप शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम होंगे.
तीसरी टीम में अपर नगर आयुक्त सुमीत कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलकल, अधिशासी अभियन्ता लोकेश जैन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सिंह को नामित किया गया है. इन तीनों टीमों के साथ अभियन्त्रण विभाग, जलकल विभाग, आलोक विभाग के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित होकर आवश्यक सहयोग करेंगे.
(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)