Loading election data...

UP Election 2022: बोले ओमप्रकाश राजभर- जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर बनाया जा रहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी जनता के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल कर कॉरिडोर का निर्माण करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 6:38 AM
an image

Varanasi News: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण महोत्सव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सामने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जमकर जनता का पैसा बर्बाद करने के आरोप में कोसा. ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि जनता के टैक्स का पैसा सरकार जनता की बेसिक आवश्यकता में न लगाकर कॉरिडोर निर्माण में बर्बाद कर रही है.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी जनता के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल कर कॉरिडोर का निर्माण करा रहे हैं. पत्रकारों द्वारा कॉरिडोर लोकार्पण में शामिल होने की बात पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम बाबा दरबार मे बिना गए ही बाबा को यहीं से नमन करते हैं क्योंकि हमारा घर ही काशी में है. बाबा जब बुलाएंगे मैं तब काशी विश्वनाथ धाम में जाऊंगा और अपने साथ अखिलेश यादव को भी लेकर जाऊंगा.

Also Read: ‘भूखे भजन न होई गोपाला’ कहकर ओम प्रकाश राजभर किस ओर साध रहे निशाना?
टैक्स के पैसे का हो रहा गलत इस्तेमाल

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के टैक्स के पैसे का सीएम योगी और पीएम मोदी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकारी बस, सरकारी पैसा और सरकारी कर्मचारी रैली में ला रहे हैं. टैक्स के पैसे से कॉरिडोर का गलत निर्माण कर रहे हैं. अगर जांच हुई तो कॉरिडोर में हजारों करोड़ का घोटाला भी मिलेगा और बीजेपी के कई मंत्री और विधायक जेल भी जाएंगे. ये सब कार्य बस बीजेपी जनता को भ्रमित करने के लिए कर रही है. 3 हजार वीआईपी को बुलाकर बीजेपी क्या साबित करना चाह रही है.

Also Read: मंदिर में जाके घंटा बजाइए… ओम प्रकाश राजभर ने दी सीएम योगी को सलाह, अखिलेश यादव को बताया भावी मुख्यमंत्री
झूठ बोल रही है बीजेपी

काशी विश्वनाथ धाम में तो हर रोज 3 लाख लोग आते हैं. पूरा लंका से लेकर गोदौलिया, मैदागिन, पांडेपुर, आशापुर समेत पूरा शहर श्रद्धालुओं से जाम हो जाता है. मस्जिद से लेकर पार्टी कार्यालय को गेरुआ रंग में रंगने के सवाल पर कहा कि बीजेपी खुद को ही क्यों नहीं रंग लेती गेरुआ रंग में. महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश में फैले कुशासन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी यह सब ड्रामा कर रही है. बीजेपी सिर्फ आश्वासन देकर जनता से झूठ बोल रही हैं.

मै डॉक्टर आंबेडकर के पदचिन्हों पर चलता हूं

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमें चुनाव आयोग द्वारा छड़ी चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है। हम केवल महंगाई कम करने, बिजली का बिल माफ करने, गरीबों का फ्री में इलाज हो, फ्री शिक्षा, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू हो, प्रदेश में भाईचारा अमन चैन हो. इस पर सरकार बनने के बाद काम करेंगे. मुझे पद का कोई लालच नहीं है. मैं तो स्वयं ही कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं. मैं पिछड़ा, दलित वर्ग के हितों के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा. मैं डॉक्टर आंबेडकर के पद्चिन्हों पर चलता हूं. उन्हीं के दिखाए मार्ग पर दलित, पिछड़ों के हितों की रक्षा करते हुए चल रहा हूं.

Also Read: UP Chunav 2022: मां अन्नपूर्णा की प्राण-प्रतिष्ठा पर ओपी राजभर का बयान- चुनाव के पहले BJP कर रही है ड्रामा

बीजेपी द्वारा शर्त मान लिए जाने पर पार्टी में शामिल होने के सवाल पर आक्रोशित होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी मेरी शर्तो को मान ही नहीं सकती. बीजेपी की औकात नहीं है कि वह मेरी शर्तें लागू करें. देश में 1 नम्बर के झूठे मोदी और दूसरे नम्बर के झूठे प्रदेश के सीएम योगी हैं. मोदी जी ने कहा था कि ‘सौगंध देश की मिट्टी की, देश बिकने नहीं दूंगा’ और रेलवे, बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल सब बेच दिया. गरीबों को लालच दिया कि हवाई जहाज में उड़ाएंगे और जहाज भी बेच दिया.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Exit mobile version