Loading election data...

Varanasi News: काशी पहुंचे ‘कालीन भैया’, बाबा विश्वनाथ के दरबार में परिवार संग लगायी हाजरी

Varanasi News: मिर्जापुर वेब सिरीज के प्रभावशाली कालीन भइया का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी भी मौजूद रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 4:52 PM
an image

Varanasi News: मिर्जापुर वेब सिरीज के प्रभावशाली कालीन भइया का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी भी मौजूद रहीं. पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल- द पीलीभीत सागा रिलीज हुई है. इस फ़िल्म में उनकी पत्नी मृदुला ने भी काम किया है.

पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल- द पीलीभीत सागा रिलीज हुई है. हालांकि, कहानी में नयापन होने के बावजूद फिल्म ने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन किया और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकामयाब साबित हुई. रन, अपहरण, बंटी और बबली, ओमकारा, अग्नीपथ जैसी बड़ी बजट की फिल्मों के काम करने वाले 45 वर्षीय पंकज त्रिपाठी को असली पहचान 2012 में रिलीज हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली, जिसमें उन्होंने सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाया था. इसके बाद दबंग 2, फुकरे, सिंघम रिटर्न, मसान, गुड़गांव, द ताशकंत फाइल्स, सुपर 30, और लूडो में पंकज ने विभिन्न भूमिकाएं की.

Also Read: Gorakhpur: लोकल ट्रेनों में लग रहा है एक्सप्रेस का किराया, 3KM की दूरी के लिए भी रेलवे ले रहा इतना किराया

वहीं 2018 में आयी वेब सिरीज सेक्रेड गेम्स में इन्होंने गुरुजी का किरदार निभाया था. मगर 2018 में ही रिलीज हुई दूसरी वेब सिरीज मिर्जापुर ने पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग करियर में मील का पत्थर गाड़ दिया, जिसमें उन्होंने अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भइया का किरदार निभाया है. मूल रूप से गोपालगंज बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी को 2022 में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड में लूडो फिल्म के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड, 2018 में न्यूटन फिल्म के लिये स्पेशल मेंशन का नेशनल फिल्म अवार्ड, 2018 में ही स्त्री फिल्म के लिये बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का स्क्रीन अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा बहुप्रतिभावन अभिनेता पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर वेब सिरीज के लिये 2021 में इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड और आईरील अवार्ड की ओर से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Exit mobile version